Advertisement

TRP Report Week 7 : उड़ने की आशा बना नंबर 1 शो, अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है की हुई हालत खराब !

इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां अनुपमा को पछाड़ते हुए शो उड़ने की आशा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, 'गुम है किसी के प्यार में' में आए लीप के बाद शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी में भी इजाफा देखने को मिला है।

20 Feb, 2025
( Updated: 20 Feb, 2025
06:21 PM )
TRP Report Week 7 : उड़ने की आशा बना नंबर 1 शो, अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है की हुई हालत खराब !
साल 2025 के छठे हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़ा बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां अनुपमा को पछाड़ते हुए शो उड़ने की आशा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, 'गुम है किसी के प्यार में' में आए लीप के बाद शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी में भी इजाफा  देखने को मिला है।

इस हफ्ते ये शो रहे टॉप पर 


उड़ने की आशा': कंवर ढिल्लों का शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर आ गया है , इस हफ्ते शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और ये शो पहले  नंबर पर आ गया है। स्टार प्लस का ये शो लोगों का दिल जीतने में क़ामयाब हो रहा है।  इस हफ्ते इस शो को 2.1 रेटिंग मिली हैं 


'अनुपमा': रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' एक बार फिर से टीआरपी की लिस्ट में 2 दूसरे नंबर पर आ गया है। इस शो की दिलचस्प कहानी और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन लीप के बाद शो थोड़ा स्लो हो गया है।जिसकी वजह से इसकी टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है और ये शो पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गया है।  इस हफ्ते इस शो को 2.0 रेटिंग मिली हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है : अरमान और अभिरा यानि रोहित पुरोहित और समर्द्धि शु्क्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, लोगो का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। शो की कहानी और अरमान और अभिरा की जोड़ी लोगों का जमकर मनोरंजन कर रही है। सालों से टीवी पर राज कर रहा ये शो टीआरपी के मामले पर तीसरे नंबर पर है।  इस हफ्ते इस शो को 2.0 रेटिंग मिली हैं।


'झनक': 'झनक' को टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, जो इसे दिलचस्प बना रहा है। काफी दिनों से ये शो टॉप 5 से बाहर था । लेकिन इस शो ने एक बार फिर से जबरदस्त छलाँग लगाई है । झनक और अनिरूध की जोड़ी लोगो का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। इस हफ्ते इस शो को 1.8 रेटिंग मिली हैं।


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': इस शो ने टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर से कमाल कर दिया है। काफी बदलावों के बाद भी ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा पांचवे नंबर पर पहुँच गया है। ये शो भी काफी दिनों से टॉप 5 से बाहर था, लेकिन इस बार इसकी टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।  

'मंगल लक्ष्मी': दीपिका सिंह का शो 'मंगल लक्ष्मी' को टीआरपी लिस्ट में इस बार छठा और आठवा स्थान मिला है। मंगल लक्ष्मी अब एक घंटे का स्लॉट आता है और दोनों एपिसोड को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. 9.30 बजे ऑन एयर हो रहे शो को टीआरपी में आठवां नंबर मिला है. दर्शक शो की दिलचस्प कहानी से जुड़ रहे हैं। शो की टीआरपी में हर हफ्ते फेर बदल देखने को मिलता ही रहता है। 


'एडवोकेट अंजलि': इस शो को इस हफ्ते सातवां स्थान मिला है। शो की कहानी और एक्टिंग को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि इस शो ने अपनी जगह बनाई है। लेकिन अब धीरे धीरे शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। एक टाइम था जब ये शो टीआरपी में टॉप 5 में बना रहता था ,लेकिन अब सातवे पर आ गया है। 

'लाफ्टर शेफ 2': इस हफ्ते 'लाफ्टर शेफ 2' को टीआरपी लिस्ट में नौवा स्थान मिला है। एल्विश यादव, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जैसे सितारों के साथ ये शो जबरदस्त हंसी मजाक और मनोरंजन दे रहा है।

'गुम है किसी के प्यार में': इस शो में हाल ही में लीप आया है, जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल गई है और इसने टीआरपी लिस्ट में दसवा स्थान हासिल किया है। दर्शकों को ये नई कहानी पसंद आ रही है, जिससे शो की रेटिंग्स बढ़ गई है।

बता दें कि टीआरपी लिस्ट में इस बार काफी बदलाव देखने को मिला है। छवे हफ्ते में कई शो की टीआरपी में काफी बदलाव आया है। दर्शकों के बीच किस शो को कितना प्यार मिल रहा है, ये साफ नजर आ रहा है। इन शोज की दिलचस्प कहानियों और बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सातवे हफ्ते में कौनसा शो टीआरपी में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाता है। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement