TRP Report: उड़ने की आशा ने किया टॉप 5 में कब्जा, अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में में बड़ा बदलाव
TRP रिपोर्ट वीक 7, 2025 में इस हफ्ते कई बड़े बदलाव हुए हैं। 'उड़ने की आशा' ने अनुपमा को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पोजीशन हासिल की। वहीं, 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप 5 से बाहर हो गया। जानें इस हफ्ते के टॉप 20 शोज की पूरी लिस्ट
Follow Us:
टीआरपी (TRP) रिपोर्ट का सातवां हफ्ता 2025 में कई बदलावों के साथ सामने आया है। इस हफ्ते टीवी के टॉप 5 शोज में खास बदलाव देखने को मिला है, जहां एक ओर अनुपमा नंबर वन की पोजीशन नहीं बना पाई, वहीं उड़ने की आशा ने इस बार टॉप पर कब्जा कर लिया है। दूसरी ओर, ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, गुम है किसी के प्यार में के फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि ये शो टॉप 5 में नहीं है और इसकी रेटिंग में लगातार गिरावट आई है।
टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 शोज के नाम:
1. उड़ने की आशा
2. अनुपमा
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
4. जादू तेरी नजर
5. एडवोकेट अंजलि अवस्थी
6. झनक
7. मंगल लक्ष्मी
8. लक्ष्मी का सफर
9. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
10. गुम है किसी के प्यार में
11. परिणीति
12. शिव शक्ति
13. लाफ्टर शेफ्स
14. मन्नत
15. मेघा बरसेंगे
16. राम भवन
17. जाने-अनजाने हम मिले
18. माटी से बंधी डोर
19. वसुधा
20. इंडियन आइडल
टीआरपी लिस्ट में चैनल्स का दबदबा: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का दबदबा देखा गया, जिसमें उसके शोज उड़ने की आशा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, एडवोकेट अंजलि अवस्थी, जादू तेरी नजर और अनुपमा शामिल हैं। वहीं राजन शाही के दो शोज इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
अनुपमा के ट्रैक में नए ट्विस्ट: जहां अनुपमा शो के फैंस की उम्मीदें कुछ और थीं, वहीं शो के ट्रैक में नई मोड़ आ गई है। फिलहाल, शो में राही और प्रेम की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, लेकिन बार-बार माही इस शादी के बीच में नई समस्याएं खड़ी करती रहती हैं। वहीं, मोटी बा और पराग भी इस शादी से ज्यादा खुश नहीं हैं। हालांकि, प्रेम की वजह से वो इस शादी के लिए राजी हो गए हैं।
गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग में गिरावट: गुम है किसी के प्यार में के लिए ये हफ्ता अच्छा नहीं रहा, क्योंकि शो टॉप 5 में जगह बनाने में असफल रहा है। शो की रेटिंग में गिरावट आई है, और इसके फैंस के लिए ये एक बुरी खबर साबित हो रही है।
आखिरकार, इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट ने ये साबित कर दिया कि भारतीय दर्शकों के पसंदीदा शो में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, और आने वाले समय में टीवी के ट्रेंड्स में और भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement