‘आप सभी को मेरी फिल्म…’,बॉर्डर 2 की सफलता के बीच ज़ोरदार दहाड़े सनी देओल, बोले- आवाज आपके दिलों तक गई
फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हुई थी. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे. इसके साथ ही आन्या, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में नजर आईं.
Follow Us:
वार ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से अच्छी कमाई की है. इसका असर सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है. इस बीच सनी देओल ने फैंस से मिल रहे प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया है.
बॉर्डर 2 के लिए फैंस को कहा धन्यवाद
सनी देओल ने उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सनी देओल खुले माहौल में बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर कहते हैं, "आवाज कहां तक गई, आपके दिलों तक. आप सभी को मेरी फिल्म बॉर्डर 2 बहुत पसंद आई. इसके लिए धन्यवाद.मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं. मेरी, आपकी और हमारी फिल्म 'बॉर्डर 2' को इतना सारा प्यार देने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद.”
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हुई थी. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे. इसके साथ ही आन्या, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में नजर आईं.
ये 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का दूसरा पार्ट है
ये 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' की अगली कड़ी है, जो देशभक्ति और बहादुरी की कहानी बयां करती है. वहीं, फिल्म के गानों ने भी फैंस का काफी दिल जीता. फिल्म देखने के बाद आम दर्शकों समेत मनोरंजन जगत के बड़े-बड़े सेलेब्स भी इसकी तारीफ कर रहे हैं.
बॉर्डर 2 ने अब तक कितने करोड़ कमाए
फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 295 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर दिया है. फिल्म में कहानी को मजबूत तरीके से दिखाया गया है, जिसकी वजह से यह दर्शकों के दिलों को छू रही है. जिस रफ़्तार से ये फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
फिल्म का आखिरी सीन देखना लाजवाब है
बताया जा रहा है कि फिल्म का आखिरी पार्ट देखना लाजवाब है क्योंकि उसमें 1997 की बॉर्डर के मुख्य कलाकारों को भी दिखाया गया है. ‘बॉर्डर 2' के निर्माता गुलशन कुमार और टी-सीरीज हैं. फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह हैं, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी. दत्ता, और निधि दत्ता इसके निर्माण में शामिल हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement