'यह मुझे अपनी शुरुआत की याद दिलाएगा,' श्रुति हासन ने फैंस संग शेयर किया भावुक पोस्ट!
इन दिनों बॉलीवुड की प्रसिद्ध कलाकार श्रुति हासन का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद भावुक नज़र आ रही हैं. दरअसल, श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह उनके लिए सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उनकी पूरी म्यूजिकल जर्नी की यादों से जुड़ा हुआ पल है. उन्होंने क्या कुछ अपने फैंस के साथ शेयर किया जानने के लिए आगे पढ़िए...
Follow Us:
एक व्यक्ति को कलाकार बनने और प्रसिद्धि हासिल करने के लिए दिन-रात एक करने होते हैं. पर्दे के सामने की चमक के पीछे कितनी कड़ी मेहनत है, ये बातें तभी महसूस की जा सकती हैं जब कोई खुद उस यात्रा का हिस्सा बनता है. ऐसा ही अनुभव श्रुति हासन ने भी महसूस किया है और बताया कि एक इंडिपेंडेंट सिंगर को एक म्यूजिक बनाने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है.
श्रुति हासन ने रखा म्यूजिक दुनिया में कदम!
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं श्रुति हासन एक बड़ा चेहरा हैं और अब वे सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि म्यूजिक की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. उन्होंने एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'वाराणसी' के गाने में अपनी आवाज़ दी है, और उन्हें ग्लोबट्रॉटर के मेगा लॉन्च पर पहली बार बड़ी हस्तियों के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला. अब श्रुति ने अपना पहला सिंगल सॉन्ग कैसे बनाया, उसको लेकर उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.
श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट!
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा, "मैं यह गाना कभी शेयर नहीं करती अगर वह खूबसूरत शाम न होती. हमें हज़ारों लोगों के सामने परफॉर्म करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन उस तालियों से पहले का सन्नाटा ही कला और कलाकार के मिलन की असली जगह होती है." उन्होंने आगे लिखा, "जब मैं वाराणसी/ग्लोबट्रॉटर के लिए इस बेहतरीन ट्रैक को रिकॉर्ड कर रही थी, तो म्यूज़िशियन काला भैरवा ने कहा कि मुझे आपका गाना "एज" बहुत पसंद है और एक स्वतंत्र संगीतकार के तौर पर यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. अब कभी भी मेरी किस्मत आगे जाकर चमकेगी तो ये वीडियो मुझे मेरी शुरुआत की याद दिलाएगा.
मदद करने वाले संगीतकारों को किया शुक्रिया!
उन्होंने बताया कि ये वीडियो उन्होंने लॉकडाउन के वक्त रिकॉर्ड किया था और म्यूज़िशियन करण पारीख को भेजा था और कहा था कि इस पर काम करते हैं. उन्होंने लिखा, "मेरी इस जर्नी में मेरा साथ देने वाले सभी संगीतकारों का मैं दिल से शुक्रिया करती हूं."
यह भी पढ़ें
श्रुति हासन ने दी गाने को आवाज़!
बता दें कि एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'वाराणसी' के लिए श्रुति हासन ने म्यूज़िक कंपोज़र एमएम कीरवानी के साथ मिलकर गाने को आवाज़ दी है. अभी तक सिर्फ गाने की ऑडियो रिलीज़ की गई है. फैंस को श्रुति का सिंगिंग टैलेंट काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही 'वाराणसी' का पोस्टर भी शनिवार की देर शाम को रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें महेश बाबू बैल पर सवार, हाथ में त्रिशूल लिए नज़र आए. फिल्म पर्दे पर साल 2027 में आएगी और फिल्म से प्रियंका का पहला लुक भी रिवील हो चुका है, लेकिन अभी उनके लुक का टीज़र रिलीज़ होना बाकी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें