Advertisement

Kapil Sharma Show के इस खास सदस्य का निधन, टीम ने इमोशनल पोस्ट कर जताया दुख

कपिल शर्मा शो के लंबे समय से जुड़े एसोसिएट फोटोग्राफर कृष्णा दास उर्फ दास दादा का निधन हो गया है. टीम ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

21 May, 2025
( Updated: 21 May, 2025
09:36 PM )
Kapil Sharma Show के इस खास सदस्य का निधन, टीम ने इमोशनल पोस्ट कर जताया दुख
लोगों को हंसी और खुशियों से भर देने वाला ‘द कपिल शर्मा शो' आज एक दुखद खबर के चलते उदास हो गया है. शो से लंबे समय से जुड़े रहे एसोसिएट फोटोग्राफर कृष्णा दास, जिन्हें सब 'दास दादा' के नाम से जानते थे, का निधन हो गया है. कृष्णा दास उर्फ दास दादा पर्दे के पीछे काम करने वाली टीम का अहम हिस्सा थे. वो कैमरे के पीछे रहकर सालों से कपिल शर्मा शो के खास पलों को अपने कैमरे में कैद करते आ रहे थे. सेट पर उनकी मौजूदगी हमेशा सभी को खास लगती थी, और कपिल शर्मा खुद कई बार शो के दौरान दादा के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए हैं.

दिल की बीमारी से थे परेशान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दास दादा पिछले कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. बताया जा रहा है कि पिछले साल उन्होंने अपनी पत्नी को खो दिया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत और भी बिगड़ने लगी थी. बीमारी बढ़ती गई और हाल के महीनों में वो सेट पर काम करने की हालत में भी नहीं थे. आज उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

कपिल शर्मा की टीम ने इंस्टाग्राम पर दी श्रद्धांजलि

कपिल शर्मा शो की टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दास दादा को याद करते हुए एक भावुक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दास दादा को शो के कैमरा सेटअप के साथ, मेहमानों के साथ, और टीम के साथ बिताए अनमोल पलों में दिखाया गया है.

वीडियो के साथ शेयर किया गया कैप्शन इस तरह है:
“आज दिल बहुत भारी है.हमने आज अपने प्रिय दास दादा को खो दिया है, जिन्होंने अपने कैमरे से ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत से ही अनगिनत पलों को कैद किया था. वो सिर्फ एक एसोसिएट फोटोग्राफर नहीं थे, बल्कि हमेशा मुस्कुराते रहने वाले एक दयालु शख्स थे और हमारे परिवार के सदस्य थे. उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लेकर आती थी. दादा आप बहुत याद आएंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले. आपकी यादें हमारे दिल के हर फ्रेम में रहेंगी.”

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया दुख

जैसे ही ये पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर फैन्स और दर्शकों ने दास दादा के लिए श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. कई लोगों ने लिखा कि पर्दे के पीछे काम करने वाले इन जैसे कलाकारों की मेहनत भी उतनी ही अहम होती है, जितनी कैमरे के सामने नजर आने वालों की.

दास दादा की यादें अब 'द कपिल शर्मा शो' के हर फ्रेम में जिंदा रहेंगी. टीम और दर्शक उन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें