Advertisement

‘ये नशेड़ी को शक्तिमान…’, रणवीर सिंह को शक्तिमान नहीं बनने देंगे मुकेश खन्ना, एक्टर पर साधा निशाना

रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में नजर आएंगे ऐसा दावा किया जा रहा है, लेकिन मुकेश खन्ना उन्हें इस रोल में कास्ट नहीं करना चाहते हैं, अब मुकेश ने रणवीर सिंह पर फैंस के बहाने निशाना साधा है.

23 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:56 AM )
‘ये नशेड़ी को शक्तिमान…’, रणवीर सिंह को शक्तिमान नहीं बनने देंगे मुकेश खन्ना, एक्टर पर साधा निशाना

बॉलीवुड में काफी इनदिनों से रणवीर सिंह को शक्तिमान फिल्म में कास्ट करने की खबरें आ रही हैं, 90’s के दौर में टीवी पर शक्तिमान का राज हुआ करता था, बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को मुकेश खन्ना का ये शो काफी पसंद आता था. इस शो में टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुके मुकेश खन्ना लीड रोल निभा चुके हैं, वो शक्तिमान और गंगाधर के किरदार में घर घर में फेमस हो गए हैं, 

मुकेश खन्ना ने रणवीर की कास्टिंग पर खड़े किए सवाल

अब शक्तिमान बड़े पर्दे पर आने वाला है, जिसे लेकर बड़े ही जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं. काफी दिनों से ऐसा दावा किया जा रहा है की रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में नजर आएंगे, उन्हें फिल्म के लिए फाइनल किया जा चुका है, इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा है की जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. लेकिन मुकेश खन्ना फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं, . खबरें हैं कि सोनी पिक्चर्स रणवीर सिंह को शक्तिमान बनाना चाहता है, लेकिन मुकेश नहीं चाहते कि रणवीर, शक्तिमान का किरदार निभाएं. 

मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह पर साधा निशाना

अब मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से अपने इंटरव्यू में फैंस के बहाने रणवीर सिंह पर निशाना साधा है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में  मुकेश खन्ना ने दावा किया है कि फैंस ने उनसे कहा है कि वो रणवीर को इस रोल में कास्ट ना करें. मुकेश खन्ना को रणवीर की एनर्जी और टैलेंट से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वो उन्हें शक्तिमान के रोल में नहीं देखते हैं. 

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में  मुकेश खन्ना ने कहा, “आप मेरा मन नहीं बदल सकते. आपको रणवीर सिंह पसंद हैं, और मुझे भी. हम तीन घंटे बैठकर बातें कर चुके हैं और वह बहुत ऊर्जावान अभिनेता हैं. लेकिन मैंने उनके मुंह पर साफ कह दिया था कि आप तमराज किलविश (कहानी का खलनायक) का किरदार निभा सकते हैं. लेकिन शक्‍त‍िमान का नहीं.”

‘इस किरदार के लिए मैच्योर इंसान की जरूरत है’

वहीं मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “रणवीर सिंह के चेहरे पर एक शरारती भाव हैं. ऐसे एक्‍टर को अगर आप शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए कहेंगे, तो आपको मजा आ सकता है क्योंकि वह आपको नचाता है, लेकिन इस किरदार निभाने के लिए आपको किसी मैच्योर इंसान की जरूरत है.”

‘ये नशेड़ी को शक्तिमान मत बनाना’

मुकेश खन्ना यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, “मैंने कहा देखो, मेरे को शक्तिमान के लिए एक्टर नहीं चाहिए, चेहरा भी चाहिए. कहीं ना कहीं रियल लाइफ में अगर आपकी इमेज गलत है, तो वो बीच में आती है. कई लोग मुझे रणवीर सिंह के लिए बोलते हैं कि अरे साहब ये नशेड़ी को शक्तिमान मत बनाना, हमारे बचपन की यादें खत्म हो जाएंगी.”


3 साल से लटकी हुई ये फिल्म

तो देखा आपने मुकेश खन्ना ने जिस तरह से रणवीर सिंह पर निशाना साधा है, वो वाकेई में काफी हैरान करने वाला है, मुकेश रणवीर सिंह को कास्ट करने के मूड में नहीं है, कास्टिंग की वजह से ये फिल्म तीन साल से लटकी हुई है. ऐसे में अब कौन शक्तिमान बनेगा, ये वाकेई में देखने वाली होगी. 

इतना होगा फिल्म का बजट

यह भी पढ़ें

बता दें कि मुकेश खन्ना, सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं, वहीं इस फिल्म को बेसिल joseph ने डायरेक्ट करने वाले हैं.बताया जा रहा है की इस फिल्म को 350 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा, जबसे इस फिल्म का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शक्ति मान के रोल के लिए किस एक्टर को फाइनल किया जाता है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें