Advertisement

The Traitors X Review: 'ड्रामा है पर दम नहीं'... करण जौहर के शो को यूजर्स से मिले ऐसे रिएक्शन!

करण जौहर का नया रियलिटी शो 'The Traitors X' अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुका है. जानिए पहले तीन एपिसोड के बाद दर्शकों की क्या प्रतिक्रियाएं हैं, क्या ये शो बिग बॉस से बेहतर है या सिर्फ टाइम वेस्ट? पढ़ें पूरा रिव्यू और यूजर्स की राय.

13 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:30 AM )
The Traitors X Review: 'ड्रामा है पर दम नहीं'... करण जौहर के शो को यूजर्स से मिले ऐसे रिएक्शन!
Amazon Prime Video की नई पेशकश ‘The Traitors’, 12 जून को स्ट्रीम हो चुकी है  और शो के पहले तीन एपिसोड ने दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है. मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर होस्ट की भूमिका में हैं, लेकिन इस बार मंच रियलिटी टीवी का है जहां सच और फरेब की असली परीक्षा होने वाली है.

शो की थीम क्या है?

'The Traitors' एक सोशल डिडक्शन रियलिटी शो है, जहां कई पॉपुलर सेलेब्स को एक रॉयल सेटिंग में लाया गया है. ये सभी दो टीमों में बंटे हुए हैं:वफादार (Faithful) और गद्दार (Traitors)

हर एपिसोड में एक एलिमिनेशन होता है — जिसे शो में “मर्डर” कहा गया है. वफादारों को अंदाजा लगाना है कि गद्दार कौन है, और गद्दारों का काम है — बिना पकड़े दूसरों को खत्म करना.
शो में हिस्सा लेने वाले सेलेब्स की लिस्ट काफी लंबी और दिलचस्प है:
उर्फी जावेद, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, अंशुला कपूर, निकिता लूथर, राज कुंद्रा, आशीष विद्यार्थी, सुधांशु पांडे, और जन्नत जुबैर जैसे नाम शामिल हैं.हर चेहरे के पीछे एक चाल है, और हर कदम के पीछे शक.

क्या कहते हैं दर्शक?

शो को लेकर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं:
• एक यूजर का कहना है, "ये शो ‘Among Us’ और ‘Bigg Boss’ का मिक्स लगता है, लेकिन स्टोरीटेलिंग ज्यादा टाइट है.”

• वहीं, एक और व्यूअर ने लिखा, “पहले एपिसोड से ही डार्क थ्रिलर जैसा फील आता है.करण जौहर surprisingly calm हैं और शो को बैलेंस कर रहे हैं.”

• कुछ दर्शक करण कुंद्रा के जल्दी एलिमिनेट होने से निराश भी हैं. तीसरे एपिसोड में उन्हें गलतफहमी के चलते शो से बाहर कर दिया गया, जिससे उनके फैंस को झटका लगा.

 

क्या शो सभी को पसंद आया?

हर रियलिटी शो की तरह, ‘The Traitors’ को लेकर भी क्रिटिक और ऑडियंस के बीच मतभेद हैं.
• कुछ लोगों को इसका कांसेप्ट “बहुत स्क्रिप्टेड” लगा.

• तो कईयों को यह फ्रेश और एंटरटेनिंग लगा.

• करण जौहर की होस्टिंग को लेकर भी मिली-जुली राय है — कुछ को उनका शांत स्वभाव पसंद आया, तो कुछ को उनकी पुरानी एनर्जी मिस हुई.

 
 
शो की थीम, मर्डर मिस्ट्री जैसी टेंशन और सोशल माइंड गेम्स ये सब मिलकर इसे दूसरे रियलिटी शोज से थोड़ा अलग बनाते हैं. अगर आप बिग बॉस, स्प्लिट्सविला, या एमंग अस गेम के फैन रहे हैं, तो ये शो आपको जरूर एक्साइट करेगा.
 
The Traitors उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो गेम में चालें, गठजोड़ और धोखे देखना पसंद करते हैं.ये रियलिटी शो महज टास्क या ड्रामा नहीं, बल्कि माइंड गेम्स और मनोवैज्ञानिक रणनीतियों का खेल है.

 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें