Advertisement

Monsoon में डेंगू का खतरा बढ़ा! इमरान हाशमी हुए संक्रमित, बचने के लिए करें ये काम

मानसून में डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. जानिए डेंगू के लक्षण, कारण और इस मौसम में इससे बचने के आसान और असरदार उपाय.

31 May, 2025
( Updated: 31 May, 2025
11:22 PM )
Monsoon में डेंगू का खतरा बढ़ा! इमरान हाशमी हुए संक्रमित, बचने के लिए करें ये काम
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों साउथ इंडस्ट्री में अपने नए अवतार को लेकर सुर्खियों में थे. वो पवन कल्याण के साथ अपनी पहली तेलुगु फिल्म OG की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन तभी एक बुरी खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया.
 
मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में शूटिंग के दौरान इमरान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें लगातार थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी.मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उन्हें डेंगू हो गया है. इसके बाद उन्हें शूटिंग बीच में ही छोड़कर घर लौटना पड़ा.
 
अब अभिनेता फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं, और डॉक्टर्स की सलाह पर पूरी तरह रेस्ट में हैं.

डेंगू क्या है और इससे कितनी जल्दी बिगड़ सकती है हालत?

डेंगू एक वायरल इंफेक्शन है जो Aedes Aegypti नाम के मच्छर के काटने से फैलता है.ये मच्छर दिन के वक्त काटते हैं और साफ, रुके हुए पानी में पनपते हैं. खासकर मानसून के समय डेंगू का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

डेंगू के सामान्य लक्षण:

• अचानक तेज़ बुखार (104°F तक)

• सिर और आंखों के पीछे दर्द

• मांसपेशियों और जोड़ों में तेज़ दर्द

• शरीर पर लाल रैशेज़

• मतली, उल्टी और अत्यधिक थकान

• कुछ मामलों में ब्लीडिंग और प्लेटलेट काउंट का गिरना

 
ध्यान रहे: डेंगू अगर समय पर पकड़ा और इलाज किया जाए तो नियंत्रण में आ सकता है. लेकिन देर होने पर यह जानलेवा भी बन सकता है.

कैसे करें डेंगू से बचाव?

1. घर और आसपास पानी जमा न होने दें – कूलर, गमले, टायर, बाल्टियों में रुका पानी मच्छरों की ब्रीडिंग स्पॉट बनता है.

2. पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, खासकर सुबह और शाम

3. मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें

4. पालतू जानवरों और पौधों के बर्तन रोजाना साफ करें

5. साफ-सफाई बनाए रखें, क्योंकि एडीज मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं


अब बात इमरान हाशमी की फिल्मों की

इमरान हाशमी के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि जैसे ही वो रिकवर करेंगे, वो फिर से फिल्म OG की शूटिंग पर लौटेंगे.इस फिल्म में इमरान एक खतरनाक गैंगस्टर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. उनका फर्स्ट लुक पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो चुका है लंबे बाल, माथे पर चोट और मुंह में सिगार लिए उनका अवतार काफी डार्क और इम्पैक्टफुल नजर आ रहा है.
 
फिल्म में लीड रोल में होंगे पवन कल्याण, और उनके साथ प्रियंका मोहन, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी जैसे नाम शामिल हैं. OG को साल 2025 की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक माना जा रहा है.
 
बता दें इमरान हाशमी की डेंगू से जुड़ी खबर न सिर्फ उनके फैंस के लिए चिंताजनक है, बल्कि ये हम सभी के लिए एक वॉर्निंग है कि मानसून आते ही डेंगू जैसी बीमारियों से खुद को बचाना कितना जरूरी है.
स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता और सावधानी ही इसका सबसे अच्छा इलाज है.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें