'किंग' की रिलीज डेट का खुलासा, 'अवेंजर्स डूम्सडे' से भिड़ेंगे शाहरुख खान, नए टीजर में दिखा खतरनाक रूप

शाहरुख खान की फिल्म किंग का नया प्रोमो जारी हुआ है, इसी के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान भी किया जा चुका है. किंग की बॉक्स ऑफ़िस पर हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स डू्म्सडे से टक्कर होने वाली है.

'किंग' की रिलीज डेट का खुलासा, 'अवेंजर्स डूम्सडे' से भिड़ेंगे शाहरुख खान, नए टीजर में दिखा खतरनाक रूप

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म 'किंग' का कई समय से इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो चुका है.  मेकर्स ने 'किंग' की रिलीज डेट के साथ इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है. 

कब रिलीज़ होगी किंग?

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का प्रोमो जारी किया है.उन्होंने लिखा, "किंग' 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में जोरदार धमाका करने के लिए तैयार है.” फैंस इस ऐलान के बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 

किंग का ख़तरनाक प्रोमो हुआ रिलीज़

प्रोमो में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन अवतार में देखे जा सकते हैं. वे पूरी तरह से 'बैक इन किंग' मोड में नजर आ रहे हैं. प्रोमो में खून-खराबे और हाई-वोल्टेज एक्शन से भरपूर सीन हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने का वादा करते हैं. एक खास डायलॉग में शाहरुख कहते हैं, "डर नहीं, दहशत हूं.” यह लाइन सुनते ही फैंस में जोश भर गया. 

अवेंजर्स डू्म्सडे से भिड़ेगा किंग

किंग के इस प्रोमो ने वाकेई फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. और अब जब इसकी रिलीज़ डेट सामने आ गई है, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हालांकि शाहरुख ख़ान के लिए क्रिसमस के मौके पर किंग को लाना आसान नहीं होने वाला है. जहां किंग 24 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. वहीं उससे 6 दिन पहले यानि 18 दिसंबर को अवेंजर्स डू्म्सडे थियेटर्स में रिलीज़ होगी. यानि शाहरुख खान इस बार अवेंजर्स डू्म्सडे से सीधी टक्कर लेने वाले हैं, दर्शकों को एक बार फिर से बॉलीवुड vs हॉलीवुड देखने को मिलने वाला है. 

कौन कर रहा किंग का डायरेक्शन?

फिल्म किंग को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले पठान में भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुके हैं.यह फिल्म शाहरुख खान की एक और मास एंटरटेनर होने की उम्मीद जगा रही है.

फिल्म की दमदार स्टाकास्ट

उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म में सुहाना भी नजर आ सकती हैं.  हालांकि, प्रोमो में उनकी कोई झलक देखने को नहीं मिली, बताया जा रहा है कि फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.  साथ ही जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी और राघव जुयाल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. 

पठान के बाद फिर दिखेगी ये तिगड़ी 

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले 'किंग' के जरिए दीपिका, शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद की तिगड़ी फिल्म 'पठान' के बाद फिर से एक्शन में वापसी कर रही है.  अब देखना होगा कि ये तिगड़ी फिर से सिनेमाघरों में कैसा कमाल दिखाएगी. 

आख़िरी बार किसमें नज़र आए थे शाहरुख 

इससे पहले अभिनेता शाहरुख अपने बेटे और निर्देशक आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे. हालांकि सीरीज में शाहरुख का कैमियो रोल था.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें