मराठी एक्टर Tushar Ghadigaonkar की मौत की असली वजह आई सामने, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मराठी एक्टर तुषार घाडीगांवकर की मौत की असली वजह सामने आई है. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें उनकी मानसिक स्थिति और डिप्रेशन की जानकारी मिली है.

मराठी एक्टर Tushar Ghadigaonkar की मौत की असली वजह आई सामने, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मराठी फिल्मों और टीवी की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है. अभिनेता तुषार घाडीगांवकर का 34 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी अचानक मौत ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. शनिवार को ये खबर आई और सभी लोग हैरान रह गए. अब पुलिस जांच में पता चला है कि तुषार लंबे समय से मानसिक परेशानी यानी डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उन्हें शराब की भी लत थी.

तुषार की मौत कैसे हुई?

पुलिस को 20 जून को खबर मिली कि मुंबई के गोरेगांव पश्चिम इलाके के राम मंदिर नाम के रूम में एक शख्स बेहोशी की हालत में पड़ा है. पुलिस वहां पहुंची और पाया कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि तुषार घाडीगांवकर थे.उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पहले खबर आई थी कि शायद तुषार ने आत्महत्या की, लेकिन पुलिस की जांच में इस मामले की असलियत धीरे-धीरे सामने आ रही है.

मौत के पीछे की वजह क्या है?

पुलिस की जांच में पता चला कि तुषार पिछले करीब एक साल से डिप्रेशन में थे. डिप्रेशन के साथ-साथ उनकी शराब पीने की आदत ने उनकी सेहत और मानसिक हालत को और खराब कर दिया था. परिवार और दोस्तों ने बताया कि तुषार इन सब से बहुत परेशान थे, लेकिन किसी से खुलकर बात नहीं कर पाए.

परिवार और दोस्तों ने क्या कहा?

तुषार के परिवार ने पुलिस को बताया कि वो किसी पर शक नहीं करते और किसी के खिलाफ शिकायत भी नहीं की है. उनके करीबी दोस्त और साथ काम करने वाले कलाकार सोशल मीडिया पर तुषार के लिए अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.एक्टर अंकुर विठ्ठलराव वाधवे ने तुषार को एक शानदार कलाकार और अच्छा इंसान बताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

मराठी इंडस्ट्री में शोक और मेंटल हेल्थ पर चर्चा

यह भी पढ़ें

तुषार की मौत से मराठी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक छा गया है. कई कलाकारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य यानी मेंटल हेल्थ के महत्व को सामने रखा है. आज के समय में डिप्रेशन और मानसिक परेशानियां बढ़ रही हैं, इसलिए हर किसी को इसे समझना और जरूरी मदद देना जरूरी है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें