‘तारक मेहता ’ के लेटेस्ट ट्विस्ट ने दर्शकों को किया नाराज, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट ट्रैक में टप्पू और सोनू के रिश्ते में आए ट्विस्ट ने दर्शकों को नाराज कर दिया है। शो में उनके रिश्ते को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, जिससे फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे बेवजह का ड्रामा और ‘सबसे घटिया ट्रैक’ बता रहे हैं। अब फैंस चाहते हैं कि टप्पू और सोनू की लव स्टोरी फिर से चलती रहे।
Follow Us:
आत्माराम भिड़े और चंपकलाल का फैसला
सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा
शो के इस नए ट्रैक पर दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई फैंस ने इस ट्रैक को बेवजह का ड्रामा और टप्पू-सोनू के रिश्ते को खराब करने वाला बताया है। एक फैन ने ट्वीट करते हुए कहा, "सालों से पोपटलाल का रिश्ता नहीं जोड़ पाए, और टप्पू-सोनू का रिश्ता इन्होंने झट से तोड़ दिया।" वहीं एक और फैन ने कहा, "अब इस शो को देखना बिल्कुल भी मजेदार नहीं रहा।" कई यूजर्स ने इस ट्रैक को ‘सबसे घटिया’ बताया और मेकर्स को इसे तुरंत बदलने की नसीहत दी।
क्या टप्पू-सोनू का रिश्ता फिर से बनेगा?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस का मानना है कि इस शो में कभी भी हल्की-फुल्की मस्ती और हास्य देखने को मिलता था, लेकिन अब ये एक गंभीर ड्रामा बनता जा रहा है। इस नए ट्रैक ने फैंस को नाराज कर दिया है और वो चाहते हैं कि टप्पू और सोनू के रिश्ते को फिर से मजबूत किया जाए।
इस ट्रैक के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स को दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है, और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो के अपकमिंग एपिसोड्स में टप्पू और सोनू के रिश्ते को कैसे पेश किया जाता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement