पति करियर बनाएं और पत्नियां बच्चे संभालें…’ विवादित बयान देकर बुरी तरह फंसे सुनील शेट्टी, ट्रोलर्स ने कहा — सोच भी वैसी ही है…
सुनील शेट्टी ने कहा कि 'पत्नी को ये जानना जरूरी है कि पति करियर बनाएगा और बच्चे को मैं देख रही हूं. पति साथ में देखेंगे. पर आजकल सब चीजों का प्रेशर बहुत हो गया है.’ इस बयान के कारण एक्टर सोशल मीडिया बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.
1753708994.jpg)
Follow Us:
सुनील शेट्टी के बयान से वो बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर वो लोगों की नजरों में आ गए हैं. एक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी के बयान के बाद महिलाओं को लेकर ऐसी विवादित बात कही जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. एक्टर ने कहा कि हिलाओं को बच्चों की देखभाल करनी चाहिए.
‘पति करियर बनाएगा और बच्चे को मैं देख रही हूं’
दरअसल पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलकर बात की. एक्टर इस इंटरव्यू में परिवार और शादी को लेकर बात कर रहे थे. तभी एक्टर ने कहा- 'एक दूसरे को समझने में वक्त लगता है. लेकिन आजकल के बच्चों में बिल्कुल भी सब्र नहीं है कि वो इतना समय दें शादी के बाद एक दूसरे को समझें. इसी वजह से तलाक हो रहे हैं. शादी एक समय के बाद समझौता होता है. जहां आपको एक दूसरे को समझना पड़ता है. एक दूसरे लिए जीना पड़ता है.'
एक्टर ने आगे कहा कि 'फिर एक बच्चा आ जाता है. पत्नी को ये जानना जरूरी है कि पति करियर बनाएगा और बच्चे को मैं देख रही हूं. पति साथ में देखेंगे. पर आजकल सब चीजों का प्रेशर बहुत हो गया है.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए एक्टर
एक्टर के ये बेतुके बोल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'उनकी उम्र 60 से ज्यादा है और सोच भी वैसी ही हो गई है.' दूसरे लिखा- 'पीआर ने नहीं समझाया क्या.' दूसरे ने लिखा- 'ये आदमी अपनी ही इमेज खराब कर रहा है.'
आपको बता दें, सुनील शेट्टी इन दिनों 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में सुनील के अलावा परेश रावल और अक्षय कुमार की तिकड़ी फिर से दिखाई देगी.