Advertisement

The Great Indian Kapil Show Starcast Fees: कपिल से लेकर सिद्धू तक जानिए शो की टीम को मिल रही कितनी फीस?

द ग्रेट इंडियन कपिल शो फिर से शुरू हो गया है. वहीं चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कपिल शर्मा और उनकी टीम को नेटफ्लिक्स इस शो के लिए कितनी मोटी फीस दे रहा है.

The Great Indian Kapil Show Starcast Fees: कपिल से लेकर सिद्धू तक जानिए शो की टीम को मिल रही कितनी फीस?

कपिल शर्मा का लोकप्रिय शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है. 21 जून 2025 से इसका तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इस बार शो पहले से कहीं अधिक भव्य है, और इसका बजट भी पिछले सीजनों से काफी ज्यादा बताया जा रहा है. खास बात यह है कि सालों बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने इस शो में वापसी की है. आइए, इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कपिल शर्मा और उनकी टीम को नेटफ्लिक्स इस शो के लिए कितनी मोटी फीस दे रहा है.

1. कपिल शर्मा
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के होस्ट कपिल शर्मा को इस शो के लिए भारी-भरकम फीस मिल रही है. जब उनका शो टीवी पर प्रसारित होता था, तब भी वे मोटी रकम वसूलते थे. नेटफ्लिक्स पर इस शो के लिए भी कपिल की फीस कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा प्रति एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. पहले और दूसरे सीजन में भी उनकी फीस यही थी. एक सीजन में लगभग 13 एपिसोड होते हैं, यानी कपिल की एक सीजन की कुल कमाई करीब 65 करोड़ रुपये है.

2. सुनील ग्रोवर
सालों बाद कपिल के शो में वापसी करने वाले सुनील ग्रोवर भी अच्छी-खासी फीस ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील प्रति एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग और किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.

3. अर्चना पूरन सिंह
शो में दर्शकों के बीच बैठकर ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह भी मोटी फीस वसूल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्चना प्रति एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये ले रही हैं. उनकी हंसी और शो में मौजूदगी दर्शकों को खूब भाती है.

4. कृष्णा अभिषेक
कपिल के शो में लंबे समय से हंसी के ठहाके लगाने वाले कृष्णा अभिषेक भी फीस के मामले में पीछे नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा प्रति एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. उनके किरदार और हास्य शैली शो की जान हैं.

5. कीकू शारदा
कीकू शारदा सालों से कपिल के शो का हिस्सा हैं और अपने किरदार बच्चा यादव से दर्शकों को हंसाने में माहिर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीकू प्रति एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें

6. नवजोत सिंह सिद्धू
पांच साल बाद कपिल के शो में वापसी करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू भी मोटी फीस वसूल रहे हैं. एक प्रमुख वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू प्रति एपिसोड के लिए 40 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. उनकी शायरी और हंसी शो में चार चांद लगा रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें