Advertisement

The Great Indian Kapil Show का हुआ बंटाधार, क्या एक महीने में ही बंध जाएगा कपिल के शो का बोरियाबिस्तर!

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हर एपिसोड को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कपिल शर्मा खूब मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी मेहनत का फल कुछ ख़ास देखने को नहीं मिल रहा है. दरअसल कपिल के शो के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. दरअसल शो के तीसरे सीज़न की रेटिंग्स लगातार गिर रही हैं.

10 Jul, 2025
( Updated: 10 Jul, 2025
01:09 PM )
The Great Indian Kapil Show का हुआ बंटाधार, क्या एक महीने में ही बंध जाएगा कपिल के शो का बोरियाबिस्तर!

कपिल शर्मा ने बेहद ही धमाकेदार अंदाज में अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीज़न शुरु किया था. शो के पहले एपिसोड में सलमान खान ने एंट्री की थी, पहले एपिसोड में सलमान खान ने दर्शकों के सामने ना सिर्फ कई खुलासे किए, बल्कि उन्हें हंसने पर भी मजबूर कर दिया. 

वहीं शो के दूसरे एपिसोड में मेट्रो इन दिनों की कास्ट नज़र आई थी, इसके अलावा तीसरे एपिसोड में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, और युजवेंद्र चहल दिखे. 

कपिल के शो का हुआ बुरा हाल!
हर एपिसोड को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कपिल शर्मा खूब मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी मेहनत का फल कुछ ख़ास देखने को नहीं मिल रहा है. दरअसल कपिल के शो के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. दरअसल शो के तीसरे सीज़न की रेटिंग्स लगातार गिर रही हैं. इस साल शो को टॉप 10 नॉन इंग्लिश शोज़ में सातवें नंबर पर है. जबकि सलमान वाले ओपनिंग एपिसोड को 1.6 मिलियन व्यूज 1.6 मिलियन व्यूज मिले थे.

इतनी रही पिछले सीज़न्स की व्यूअरशिप!
बता दें कि शो के दूसरे सीज़न के प्रीमियर एपिसोड में आलिया भट्ट नज़र आई थी, इसे आठवां नंबर मिला था और 1. 2 मिलियन व्यूज मिले थे. वहीं शो के पहले सीज़न में रणबीर कपूर नज़र आए थे. जिसके ओपनिंग एपिसोड को 2.4 मिलियन व्यूज मिले थे. 

शो के तीसरे सीज़न की व्यूअरशिप काफी कम
बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले सीज़न की तुलना में तीसरे सीज़न के ओपनिंग एपिसोड की व्यूअरशिप में काफी कमी आई है. वहीं मेट्रो इन दिनों की कास्ट वाले दूसरे एपिसोड की व्यूअरशिप में और गिरावट देखने को मिली है. वहीं तीसरे एपिसोड में को इससे भी कम व्यूज मिले हैं. तीसरे हफ्ते में तीनों एपिसोड को मिलाकर 1.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. 

सिद्धू की वापसी भी रही ठंडी!
बता दें कि इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो गई है. उन्होंने पूरे 5 साल बाद कपिल के शो में एंट्री की है, उम्मीद की जा रही थी की शो में उनके आने से और चार चाँद लग जाएंगे, लेकिन लगता है  उनकी मौजूदगी भी शो की नैया पार लगती नहीं दिख रही है. 

क्या पटरी पर लौटेगा कपिल का शो?
शो में  कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पुरन सिंह के अलावा सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, और कीकू शारदा भी दिखाई दे रहे हैं, शो के पिछले दोनों सीजन्स को काफी पसंद किया गया था. लेकिन शो का तीसरा सीजन कमाल करने में कुछ ख़ास कामयाब होता नहीं दिख रहा है. भले ही शो में बड़ी बड़ी हस्तियां धमाल मचाती नज़र आ रही हैं, लेकिन शो को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की कपिल के शो का तीसरा सीज़न आने वाले दिनों में पटरी पर लौट पाता है या फिर एक महीने में ही कपिल के शो का बोरियाबिस्तर बंध जाएगा.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement