The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में आते ही सलमान ने दिया बड़ा बयान, बोले- मैं यहां अपनी मर्जी से नहीं आया
सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो पर मस्ती करने के साथ-साथ कई खुलासे भी किए, वहीं इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि वो इस शो में क्यों आए हैं. एक्टर ने इस शो में आने की अपनी वजह बताते हुए बड़ा खुलासा किया है.
Follow Us:
कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है, एक बार फिर से हंसी ठहाकों का समय शुरु हो गया है, शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान नज़र आए और उनके आने से पूरा माहौल खुशनुमा हो गया. एक्टर ने शो में अपने फनी अंदाज़ से हर किसी को दीवाना बना दिया है.
सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो पर मस्ती करने के साथ साथ कई खुलासे भी किए, वहीं इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि वो इस शो में क्यों आए हैं. एक्टर ने इस शो में आने की अपनी वजह बताते हुए कहा कि वो शो में बाय चॉइस नहीं बल्कि किसी और वजह से आए हैं.
अपनी चॉइस से शो में नहीं आए सलमान!
दरअसल सलमान खान स्टेज पर खड़े होकर दोनों जज अर्चना पूरण सिंह और नवजोत सिंह सिद्दू से बात कर रहे थे कि तभी कपिल शर्मा बोलते हैं कि आप पहले ही एपिसोड में आए ये बड़ी बात है. कपिल शर्मा ने कहा “सलमान भाई सच्ची में बहुत अच्छा लग रहा है कि आप हमारे सीजन की ओपनिंग है और आपने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया.” इसके जवाब में सलमान खान ने कहा “सर मैं यहां बाय चॉइस नहीं आया, दरअसल नेटफ्लिक्स वालों के साथ सिकंदर का कोलैबरेशन किया था मैंने.”
सिकंदर का प्रमोशन करने पहुंचे थे सलमान?
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर थियेटर्स सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज़ हुई थी. जिसके ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने लिए थे. और अब फिल्म इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है. इसीलिए एक्टर कपिल के शो में आए थे. यही वजह है की उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में ये बात बोली की वो अपनी चॉइस से इस शो में नहीं आए हैं. हालांकि सलमान का ये मजाकिया अंदाज़ देख वहां बैठे सभी लोग ठहाके लगाने लगे. ख़ुद सलमान और कपिल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
टीम ने जमकर मचाया धमाल!
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीज़न का पहला एपिसोड काफी जबरदस्त रहा, शो लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरा है. इस बार भी पूरी टीम ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने भी अपने फनी अंदाज़ से शो में चार चाँद लगा दिए. वहीं सालों बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस शो में वापसी की है, जिनके अंदाज़ का हर कोई दीवाना हो गया. वहीं अर्चना पूरन सिंह ने भी सिद्धू के बगल में बैठकर जमकर ठहाके लगाए.
यह भी पढ़ें
आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में दिखेंगे सलमान
बता दें कि सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. फिल्म में एक्टर के साथ चित्रांगदा सिंह नज़र आएंगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें