‘किस किस को प्यार करूं 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, तीन पत्नियों के बीच फंसे कपिल शर्मा, फैंस बोले- ये तो ब्लॉकबस्टर है
‘किस किस को प्यार करूं पार्ट-2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया, जिसमें कपिल इस बार तीन पत्नियों को मनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.
Follow Us:
'किस किस को प्यार करूं' (Kis kisko pyaar karoon 2) की सफलता के बाद कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma)एक बार फिर तीन पत्नियों के पंगे में फंस चुके है. एक्टर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किस किस को प्यार करूं पार्ट-2' का धमाकेदार ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया, जिसमें कपिल इस बार तीन पत्नियों को मनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
'किस किस को प्यार करूं पार्ट-2' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
'किस किस को प्यार करूं पार्ट-2' के ट्रेलर की शुरुआत सिंगर यो-यो हनी सिंह की आवाज के साथ होती है, जिसके बाद कपिल शर्मा चर्च के कन्फेशन रूम में जाकर अपने काले कारनामों को स्वीकारते हैं कि कैसे एक के बाद एक उन्होंने तीन शादियां की और अब चौथी की तैयारी है. इस बार कपिल क्रिश्चियन, मुस्लिम और हिंदू धर्म की लड़कियों से शादी करते हैं और तीनों को खुश रहने के लिए अलग-अलग अवतारों में दिख रहे हैं. फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नियों का रोल त्रिधा चौधरी, आयशा खान और पारुल गुलाटी ने निभाया है.
एक्टर तीनों धर्मों की लड़कियों से शादी करके और दुनिया की नजरों से छिपाकर तीनों जिंदगियों को बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर आता है बड़ा ट्विस्ट और एंट्री होती है धाकड़ पुलिसवाले की.
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह की जोड़ी ने किया कमाल
फिल्म को मजेदार बनाने के लिए अच्छे डायलॉग और कॉमिक टाइमिंग का ध्यान रखा गया है. कपिल शर्मा और मनजोत सिंह की जोड़ी कॉमेडी के मामले में कमाल कर रही है. ट्रेलर में "लेने किसी और को जाता हूं, मिल कोई और जाती है" और "एक लड़की से प्यार करता हूं, उसके लिए हिंदू से मुसलमान बना और मुसलमान से क्रिश्चियन बना लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिली लेकिन तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई, फादर" जैसी शानदार पिकअप लाइन इस्तेमाल की गई है.
फिल्म का ट्रेलर देख क्या बोले फैंस?
ट्रेलर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है. लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, Genuinely one of the funniest trailers in a really long time
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, Looks very promising and very excited to watch this epic comedy
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Crazy man, outstanding ab lag rha Hai dekhne to jana pdega kapil sharma Best wishes to you
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Ghzab paaji, blockbuster hit
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, Wowwwww this looks super hilarious .cant wait to watch
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'किस किस को प्यार करूं पार्ट-2'' का डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता रतन जैन और गणेश जैन हैं. फिल्म को अब्बास मस्तान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें