The Bengal Files Critics Review: द बंगाल फाइल्स को क्रिटिक्स ने बताया आंख खोलने वाली फिल्म, बोले- ये भुलाया नहीं जा सकता
द बंगाल फाइल्स विवादों के बीच थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है, वहीं चलिए जानते हैं क्रिरिक्स की तरफ़ से फिल्म को कैसे रिव्यू मिले हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड के जाने माने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स, फाइनली विवादों के बीच थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था, द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनाने के बाद विवेक अग्निहोत्री द बंगाल फाइल्स के ज़रिए दर्शकों को बंगाल के 'डायरेक्ट एक्शन डे' और 1946 के कलकत्ता दंगा की दर्दनाक घटनाओं से रूबरू कराने आए हैं.
क्रिटिक्स को कैसी लगी द बंगाल फाइल्स?
द बंगाल फाइल्स की रिलीज के बाद हर कोई इसके रिव्यू जानने चाह रहा है, तो चलिए बताते हैं आपको क्रिटिक्स की तरफ़ से इस फिल्म कैसे रिव्यू मिले हैं. जाने माने फिल्म क्रिटिक Rohit Jaiswal ने द बंगाल फाइल्स पर अपना रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए फिल्म को चार स्टार्स दिए हैं.
इसी के साथ उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "कुछ ज़ख्म इतने गहरे होते हैं कि भरना मुश्किल होता है. द बंगाल फाइल्स एक दिल दहला देने वाला सिनेमाई अनुभव है जो डायरेक्ट एक्शन डे (1946) की भयावहता को अपनी गहरी तीव्रता, बेहतरीन कहानी और दिल दहला देने वाले दृश्यों के साथ जीवंत करने का साहस करता है. विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह डायरेक्ट एक्शन डे की क्रूरता, सत्ता के खेल और मानवीय मूल्य को दिखाने से नहीं हिचकिचाती..."
‘द बंगाल फाइल्स एक अविस्मरणीय अनुभव है’
क्रिटिक ने आगे लिखा, “सिमरत कौर, नमाशी चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने क्रोध और भेद्यता से भरपूर एक दमदार अभिनय किया है, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, शाश्वत और सौरव दास जैसे सहायक कलाकार भी इसे और मज़बूती प्रदान करते हैं. फिल्म ने अपने पैमाने और आत्मा दोनों को हासिल किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि कहानी कभी भी दूर की नहीं, बल्कि हमेशा निजी लगे. यह एक आँख खोलने वाली फिल्म है, फिल्म का हर फ्रेम रोंगटे खड़े कर देने वाला है, हर दृश्य दर्शकों की अंतरात्मा पर चोट करने के लिए गढ़ा गया है. यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं है, यह इतिहास है जो बड़े पर्दे पर उभरता है और माँग करता है कि हम याद रखें, चिंतन करें और कभी न भूलें. फिर कभी नहीं. जो लोग मानते हैं कि सिनेमा को आपको सच्चाई से झकझोरना, झकझोरना और डराना चाहिए, उनके लिए द बंगाल फाइल्स एक अविस्मरणीय अनुभव है.”
𝑹𝑬𝑽𝑰𝑬𝑾 – 𝑻𝑯𝑬 𝑩𝑬𝑵𝑮𝑨𝑳 𝑭𝑰𝑳𝑬𝑺
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) September 4, 2025
𝑹𝑨𝑻𝑰𝑵𝑮 – 4★/5 🌟🌟🌟🌟
“Some wounds are too deep to heal”#TheBengalFiles is a gut-wrenching cinematic experience that dares to bring alive the horrors of Direct Action Day (1946) with raw intensity, outstanding storytelling… pic.twitter.com/q5pJwJpCZS
‘ऐसी कहानी जो बच्चों को किताबों में नहीं मिलेगी’
वहीं फिल्म क्रिटिक Joginder Tuteja ने द बंगाल फाइल्स को लेकर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “द बंगाल फाइल्स फर्स्ट रिव्यू: एक चौंकाने वाली, उत्कृष्ट कृति और आँखें खोल देने वाले अनुभव के रूप में प्रशंसित, इस फिल्म को विदेशी दर्शकों से ज़बरदस्त प्रशंसा मिल रही है! एक ऐसी कहानी जो बच्चों को किताबों में नहीं मिलेगी.”
#TheBengalFiles First Review: ⭐Hailed as Shocking, Masterpiece & An Eye-Opening Experience, the film is receiving massive praise from foreign audiences! A story kids won’t find in textbooks. Advance bookings open! Releasing on 5th September.🔥 pic.twitter.com/tJMxpNjBtD
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) September 3, 2025
किस पर बेस्ड है ये फिल्म
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म बंगाल के 'डायरेक्ट एक्शन डे' और 1946 के कलकत्ता दंगा की दर्दनाक घटनाओं को दिखाती है. फिल्ममेकर की सच उजागर करने वाली फाइल्स ट्रिलॉजी का यह तीसरा पार्ट है; इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' आ चुकी हैं.
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द बंगाल फाइल्स' को लिखा और डायरेक्ट किया है. इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है.
विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी- राष्ट्रपति मुर्मु से की थी अपील
विवेक रंजन अग्निहोत्री एक पत्र को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में इसे एक 'तत्काल अपील' बताया था उन्होंने राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा, ''मैं बेहद दुखी हूं कि बंगाल में राजनीतिक दबाव और धमकियों के कारण फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा. मैं चाहता हूं कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करें और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें ताकि फिल्म बंगाल में रिलीज हो सके. ‘’
उन्होंने कैप्शन में इस अपील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग करते हुए शामिल किया, ताकि इस मुद्दे को जल्दी से जल्दी सुलझाया जा सके.
‘बंगाल के सिनेमाघर मालिकों को धमकी मिल रही’
वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने बंगाल में फिल्म को रिलीज़ ना होने देने पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. उन्होंने आईएनएस ने बातचीत करते हुए कहा, “हमें पता चला है कि बंगाल के सिनेमाघर मालिकों को हमारी फिल्म रिलीज़ न करने की धमकी दी जा रही है, वरना अंजाम भुगतने होंगे। यह बहुत गंभीर मामला है, और यह किसी भी कलाकार के लिए सही नहीं है. आज यह हमारी फिल्म के साथ हो रहा है, कल यह किसी और के साथ भी हो सकता है, प्रेस के साथ, मीडिया के साथ, या फिर आम लोगों के साथ भी..."
Mumbai, Maharashtra: 'The Bengal Files', Actress Pallavi Joshi says, "We have come to know that theater owners in Bengal are being threatened not to release our film, otherwise there will be consequences. This is a very serious issue, and it is not right for any artist. Today it… pic.twitter.com/ylHL1dMQud
— IANS (@ians_india) September 4, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें