Thama Teaser: आयुष्मान-रश्मिका का 'ब्लडी लव' देखने के लिए बेताब हो उठे फैंस, बोले- 1000 करोड़ लोड हो रहा है
काफी दिनों से फैंस मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म थामा का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. अब मेकर्स ने इस यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा का टीजर रिलीज कर दिया है. इसमें रोमांस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है.
Follow Us:
प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए जाना जाता है. 'स्त्री', 'स्त्री 2', और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं काफी दिनों से फैंस मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म थामा का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. अब मेकर्स ने इस यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा का टीजर रिलीज कर दिया है. इसमें रोमांस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं.
क्या है फिल्म के टीज़र में?
टीजर की शुरुआत एक घने जंगल से होती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं, इस दौरान बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?' और इस पर एक्ट्रेस जवाब देती है, '100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं. इस डायलॉग के बाद कहानी भयानक मोड़ लेती है. आयुष्मान और रश्मिका की लव स्टोरी के बीच टीजर में डरावने और थ्रिल से भरपूर सीन आते हैं. जंगल में कुछ अजीब घटनाएं होती हैं. आयुष्मान जानवरों और खतरनाक ताकतों से लड़ते नजर आते हैं.
टीजर की लंबाई करीब 1 मिनट 49 सेकंड है और इसमें कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसमें मलाइका अरोड़ा के डांस की झलक भी है. वहीं, वेब सीरीज 'पंचायत' के 'प्रह्लाद चा' यानी फैसल मलिक भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे.
डरावने लुक में दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
टीजर के आखिर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी डरावने लुक में दिखते हैं और कहते हैं, ''पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने... चालू रखो.’ इस झलक से स्पष्ट है कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ हॉरर, एक्शन, और थ्रिल का जबरदस्त तड़का है. इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ना डर कभी इतना शक्तिशाली था, और ना प्यार कभी इतना खूनी.” बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आएंगे.
थामा का टीज़र देख क्या बोले फैंस
थामा का टीज़र देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं, फैंस टीजर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, “ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “1000 करोड़ लोड हो रहा है.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “यह अद्भुत है!! बहुत बहुत शुभकामनाएँ.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “इसी का इंतज़ार था, पहले दिन बहुत कुछ होगा.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “वाह आखिरकार बहुत उत्साहित.”
कब रिलीज़ होगी थामा
बता दें कि ये मैडॉक फिल्म्स के यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है, इससे पहले स्त्री, स्त्री 2, मूजिया और भेड़िया जैसी फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. लेकिन थामा को मैडॉक फिल्म्स ने अपनी पहली हॉरर लव स्टोरी बताया है. इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने किया है. जबकि दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है. रश्मिका और आयुष्मान की फिल्म 'थामा' इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी. देखने वाली तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें