Advertisement

Teacher’s Day Special: आमिर खान से अमिताभ तक, बॉलीवुड स्टार्स जो टीचर के रोल में छाए

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. भारतीय सिनेमा ने भी कई बार पर्दे पर ऐसे किरदार गढ़े हैं, जिन्होंने शिक्षकों की अहमियत और उनकी भूमिका को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से दर्शाया है. आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो टीचर्स का रोल कर करके पर्दे पर छा गए.

05 Sep, 2025
( Updated: 05 Sep, 2025
02:10 PM )
Teacher’s Day Special: आमिर खान से अमिताभ तक, बॉलीवुड स्टार्स जो टीचर के रोल में छाए

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन सिर्फ कक्षा में पढ़ाने वाले गुरुओं को ही नहीं, बल्कि समाज को प्रेरणा देने वाले हर उस इंसान को समर्पित होता है जो ज्ञान, दिशा और जीवन का मूल्य समझाता है. भारतीय सिनेमा ने भी कई बार पर्दे पर ऐसे किरदार गढ़े हैं, जिन्होंने शिक्षकों की अहमियत और उनकी भूमिका को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से दर्शाया है. आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो टीचर्स का रोल कर करके पर्दे पर छा गए.

आमिर खान: बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ में कला शिक्षक राम शंकर निकुम्भ का किरदार निभाया है. यह किरदार उन बच्चों की भावनाओं को आवाज देता है, जिन्हें अक्सर समझा ही नहीं जाता, जिन्हें पढ़ने-लिखने में कुछ मुश्किलें आती हैं. वह उन बच्चों के टैलेंट को पहचान उन्हें उड़ान भरने में मदद करते हैं. 

ऋतिक रोशन: एक्टर  ऋतिक रोशन ने ‘सुपर 30’ में बिहार के मशहूर गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार का किरदार निभाया है. यह फिल्म उस संघर्ष की कहानी है जिसमें एक शिक्षक गरीब बच्चों को आईआईटी की परीक्षा की तैयारी कराता है. ऋतिक ने इसमें एक दमदार शिक्षक का रोल निभाया है, फिल्म में उनका अभिनय दर्शाता है कि शिक्षा बदलाव की सबसे बड़ी ताकत है. 

रानी मुखर्जी: रानी मुखर्जी ने ‘हिचकी’ में नैना माथुर की भूमिका निभाई, जो टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही हैं. बाधाओं के बावजूद वह एक आदर्श शिक्षिका साबित होती हैं. उनका किरदार हमें सिखाता है कि कमजोरियां भी ताकत बन सकती हैं. रानी को इस रोल के लिए खूब सराहा गया था.

बोमन ईरानी: बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने फिल्म '3 इडियट्स' में सख्त प्रिंसिपल डॉ. वीरू सहस्त्रबुद्धे का रोल निभाया. यह किरदार शिक्षा व्यवस्था की कठोर सच्चाई दिखाता है और बताता है कि शिक्षा सिर्फ रटने तक सीमित नहीं होनी चाहिए. यह उनके बेस्ट किरदारों में से एक है.

अमिताभ बच्चन: ‘ब्लैक’ फिल्म में अमिताभ बच्चन ने देबराज सहाय का किरदार निभाया. उन्होंने एक बहरी और अंधी लड़की मिशेल को शिक्षा दी और जीवन का अर्थ समझाया. उनका अभिनय शिक्षण की सबसे ऊंची परिभाषा पेश करता है.

यह भी पढ़ें

शाहरुख खान: शाहरुख खान ने ‘चक दे! इंडिया’ में कोच कबीर खान का रोल निभाया. भले ही वो परंपरागत शिक्षक नहीं थे, लेकिन उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम को अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाया. यह किरदार बताता है कि शिक्षक केवल कक्षा तक सीमित नहीं होते. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें