Advertisement

Tanvi the Great Movie Review: दिल छू लेगी अनुपम खेर की फिल्म, क्लाइमैक्स में मिलेगा बड़ा सरप्राइज

अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ रिलीज़ हो गई है. अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले जान लें कि ये फिल्म आपके देखने के लायक है या नहीं. अनुपम खेर ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है, चलिए जानते हैं फिल्म का रिव्यू कैसा है.

18 Jul, 2025
( Updated: 18 Jul, 2025
01:52 PM )
Tanvi the Great Movie Review: दिल छू लेगी अनुपम खेर की फिल्म, क्लाइमैक्स में मिलेगा बड़ा सरप्राइज

तन्वी द ग्रेट मूवी रिव्यू 
रिलीज डेट: 18 जुलाई 2025
निर्देशक: अनुपम खेर
कलाकार: शुभांगी दत्त, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर
जॉनर: ड्रामा, प्रेरणादायक
रनटाइम: 2 घंटे 39 मिनट
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स

अनुपम खेर और शुभांगी दत्त की फिल्म तन्वी द ग्रेट का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब फाइनली ये फिल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके रिव्यू का इंतज़ार रहता है, अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले जान लें कि ये फिल्म आपके देखने के लायक है या नहीं. अनुपम खेर ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है, चलिए जानते हैं फिल्म का रिव्यू कैसा है. 

कहानी
'तन्वी: द ग्रेट' तन्वी (शुभांगी दत्त) की दिल्ली से लैंसडाउन तक की भावनात्मक यात्रा है. एक ऑटिस्टिक लड़की जिसे उसकी माँ (पल्लवी जोशी) विदेश जाने से पहले उसके सख्त लेकिन संवेदनशील दादा (अनुपम खेर), सेवानिवृत्त कर्नल रैना के पास छोड़ देती है.  धीरे-धीरे, दोनों के बीच एक मज़बूत रिश्ता बनता है.  तन्वी अपने शहीद पिता का एक वीडियो देखने के बाद सेना में भर्ती होने का सपना देखने लगती है.  इस बीच, एक आर्मी ऑफिसर को पता चलता है कि तन्वी के पिता ने एक बार उसकी जान बचाई थी. क्या वह आर्मी में भर्ती हो पाएगी या नहीं? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पडेगी. 

तकनीकी पहलू 
बता दें कि फिल्म का फर्स्ट थोड़ा स्लो है, लेकिन इंटरवल के बाद से कहानी प्रभावित होने लगती है और लोगों के बीच फिल्म को लेकर रोमांच बढ़ा देता है. फिल्म के VFX थोड़े कमजोर लगते हैं, हालांकि फिल्म की कहानी इतनी अच्छी है कि लोगों की नज़र VFX पर नहीं पड़ती है. शुभांगी दत्त की एक्टिंग फिल्म की जान है. फिल्म काफी इमानदार लगती है. फिल्म की  सिनेमैटोग्राफी शानदार  है, खूबसूरत लोकेशन्स और इमोशनल सीन्स को खूबसूरती से फिल्माया गया है. फिल्म की एडिटिंग बेहद सटीक है. 

अभिनय
शुभांगी दत्त ने तन्वी का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया है कि कोई भी ये नहीं कहेगा कि यह उनकी पहली फिल्म है. वो 'तन्वी: द ग्रेट' की जान हैं. दादा के किरदार में अनुपम खेर अच्छे हैं, लेकिन 'निर्देशक' अनुपम अभिनेता पर भारी पड़ते हैं.  बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, इयान ग्लेन, अरविंद स्वामी और पल्लवी जोशी, सभी ने बेहतरीन अभिनय किया है. करण टैकर और नासर ने छोटी भूमिकाओं में भी अपनी छाप छोड़ी है. 

म्यूज़िक
फिल्म का संगीत प्रेरक और भावनात्मक है. हालाँकि, गाने ज़्यादा प्रभाव नहीं छोड़ते.  बैकग्राउंड स्कोर कुछ पलों में भावनाओं को उभारने में मदद करता है, लेकिन साउंडट्रैक यादगार नहीं बनता. एम.एम. कीरवानी का संगीत फिल्म की आत्मा को और गहराई देता है. गाने और बैकग्राउंड स्कोर कहानी के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं, बिना हावी हुए. 

संवाद
कई संवाद दिल को छू जाते हैं. लेकिन सबसे प्रभावशाली संवाद तन्वी का है, "मैं अलग हूँ, पर कम नहीं.” यह पंक्ति फिल्म के किरदार और भावनाओं को बखूबी बयां करती है. संवाद लेखन सरल, लेकिन प्रभावी है. 

डायरेक्शन
पटकथा अनुपम, अंकुर सुमन और अभिषेक दीक्षित द्वारा लिखी गई है और निर्देशन अनुपम ने ही किया है. इतने बड़े कलाकारों के बीच एक नई अभिनेत्री को कहानी का केंद्र बनाना एक साहसिक कदम था. अनुपम ने अपनी उपस्थिति निर्देशन तक ही सीमित रखी और कहानी को जीवंत बनाए रखा.

यह भी पढ़ें

क्यों देखें फिल्म 
अगर आपको प्रेरणा से भरी कहानियाँ पसंद हैं, तो 'तन्वी: द ग्रेट' ज़रूर देखें. ये फिल्म आपको अंदर तक छू जाती है. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ़ से 3.5 स्टार्स मिले हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें