'मुझे घर में ही किया जा रहा परेशान', फूट-फूटकर रोते हुए तनुश्री दत्ता ने शेयर किया वीडियो, कहा- मदद करो, कहीं देर न हो जाए
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपनी परेशानी ज़ाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बताया कि #MeToo विवाद के बाद से ही उनका उत्पीड़न जारी है. वीडियो में एक्ट्रेस ने घटना का विस्तार से ज़िक्र किया और रोते हुए काफी कुछ कहा है.
_Medium1753253094.jpeg)
Follow Us:
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती है, अब एक्ट्रेस अपनी एक वीडियो की वजह से खबरों में आ गई है. जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि 2018 से उन्हें परेशान किया जा रहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उन्होंने मदद के लिए पुलिस को भी बुलाया था.
तनुश्री दत्ता का रो-रोकर बुरा हाल!
तनुश्री दत्ता ने मंगलवार रात को अपनी परेशानी ज़ाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बताया कि #MeToo विवाद के बाद से ही उनका उत्पीड़न जारी है. वीडियो में एक्ट्रेस ने घटना का विस्तार से ज़िक्र किया और रोते हुए कहा, “दोस्तों, मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. मुझे मेरे घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फ़ोन किया है और उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन जाकर उचित शिकायत दर्ज कराने को कहा है. मैं शायद कल जाकर ऐसा करूँगी, मेरी तबियत ठीक नहीं है. “
‘मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा’
वीडियो में एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कुछ नहीं कर पा रही हूँ, मेरा घर बिखरा पड़ा है, मैं नौकरानियाँ भी नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में नौकरानियाँ बिठा दी हैं... नौकरानियों के साथ मेरे बहुत बुरे अनुभव रहे हैं, वे घर में आकर चोरी करती हैं और तरह-तरह की हरकतें करती हैं. मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है. कई बार अजनबी लोग उनके दरवाजे के बाहर आ जाते हैं, मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है, कृपया कोई मेरी मदद करे,"
‘कोई मेरी मदद करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए’
तनुश्री दत्ता ने अपने इस वीडियो में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूँ!! ये 2018 से चल रहा है #metoo आज तंग आकर मैंने पुलिस को फ़ोन किया कृपया कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो.
‘हिंदू मंत्रों का जाप करती हूं’
वहीं एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें बैकग्राउंड में कुछ आवाज़ें सुनाई दे रही थीं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैंने भी 2020 से लगभग हर दिन अजीब समय पर अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और अन्य बहुत तेज धमाकेदार आवाजों का सामना किया है! मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत करते-करते थक गई और कुछ साल पहले हार मान ली। अब मैं बस इसके साथ रहती हूं और अपने मन को विचलित करने और अपनी समझदारी बनाए रखने के लिए हिंदू मंत्रों का जाप करती हूं.”
‘FIR में जिक्र करूंगी’
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “आज मैं बहुत अस्वस्थ था, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से निपटने के कारण मुझे क्रोनिक थकान सिंड्रोम हो गया है और यह पूरे दिन और शाम को स्वीकार्य और अनुमत घंटों से बहुत अधिक चल रहा था! कल्पना कीजिए..कल मैंने पोस्ट किया था और आज यह! अब समझ जाओ सब लोग कि मैं किससे निपट रहा हूं. और भी बहुत कुछ है जो एफआईआर में जिक्र करूंगी.
नाना पाटेकर पर आरोप लगाकर मचाया था बवाल
बता दें कि 2018 में, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिससे भारत में #MeToo आंदोलन शुरू हो गया. हालांकि हाल ही में अंधेरी कोर्ट ने इस मामले में सबूतों की कमी के चलते केस को खारिज कर दिया था. नाना पाटेकर को उत्पीड़न के मामले में क्लीन चिट मिल गई थी.
विवेक अग्निहोत्री पर भी लगाया था आरोप!
वहीं एक्ट्रेस ने ये आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें फिल्म चॉकलेट के सेट पर इरफान के साथ "कपड़े उतारकर नाचने" के लिए मजबूर किया था. लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने आरोपों से इनकार किया था.
8 साल में किया 14 फिल्मों में काम
तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में आंशिक बनाया आपने नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू में किया था. फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और सोनू सूद लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म के खाने तो काफी हिट हुए थे. लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को कई फिल्मों के ऑफ़र मिले, लेकिन उनकी फिल्में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. तनुश्री दत्ता ने अपने 8 साल के करियर में करीब 14 फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.