Tanushree Dutta ने Vivek Agnihotri पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे शॉर्ट स्कर्ट में सबके सामने..
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। तनुश्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाती दिखती दिख रही हैं।
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भले ही अब फ़िल्मों में एक्टिव ना हो। लेकिन अपने बेबाक़ बयानों की वजह से वो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। तनुश्री दत्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई बार चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं।सालो पहले तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे।एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगाया था।जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में Metoo कैंपेन की शुरूआत हो गई थी।बड़ी जानी मानी हस्तियों ने Metoo कैंपेन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।वहीं अब तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। तनुश्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाती दिखती दिख रही हैं।
तनुश्री दत्ता वायरल हो रहे वीडियो में कहती दिख रही हैं की- 'विवेक अग्निहोत्री के साथ जब मैं शूटिंग कर रही थी तब अगर मैं सेट पर 5 मिनट लेट पहुंचती थी तो मुझे अनप्रोफेशनल कहकर मुंह पर चिल्लाता था। हमने लगातार 100 दिन तक शूटिंग की थी। सेट पर सबसे पहले मैं पहुंच जाती थी। कई बार तो ऐसा होता था कि मैं सबसे पहले पहुंचती थी और वहां कोई और नहीं होता था। यहां तक कि लाइट भी नहीं जल रही होती थी और सेटअप भी तैयार नहीं होता था। एक दिन मैं सिर्फ 5 मिनट लेट आई ती तो वो ये देखने के लिए सेट पर आया था कि मैं आई हूं या नहीं।'
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा की - मुझे परेशान करने के लिए पूरे समय सेट बिठाकर रखता था। मेरा शॉट नही होता था और मुझे ये बात पता होती थी लेकिन फिर भी बैठना पड़ता था। शॉट हो या ना हो मुझे वैन के अंदर जाने की परमिशन नहीं होती थी। चाहें धूप, गर्मी, बारिश कुछ भी हो, अगर मैं वैन के अंदर चली गई और पांच मिनट देर हो गई तो किसी को देखने के लिए भेजता था कि मैं वैन में क्या कर रही हूं और मुझे आने के लिए कहता था। जब आर्टिस्ट की शूटिंग नही होती है तो वो वैन में आराम करते हैं। अगर आपने मुझे शॉर्ट कपड़े दिए तो मैं खुद को ढकने के लिए वैन में जा सकती हूं। मैं कभी-कभी रोब पहनकर बैठती थी तो कहता था कि शॉट आने वाला है रोब उतारो। वो शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरे यूनिट के सामने दिनभर बैठाकर रखता था।'
अब जिस तरह से तनुश्री दत्ता ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है उनसे पूरे बॉलीवुड के होश उड़ा दिए हैं।बता दें कि तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म Chocolate में काम किया था। इस फ़िल्म के बाद दोनों ने साथ में काम नहीं किया है। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री वही डायरेक्टर हैं।जिन्होंने साल 2022 में कश्मीर फाइल्स जैसी फ़िल्म का डायरेक्शन किया था। कश्मीरी पंडितों के नरसिंहार पर बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।15 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने दुनियाभर में बॉक्सऑफिस पर 340 करोड़ की कमाई की थी।ये साल 2022 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म रही थी।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें