Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Asit Modi के बयान के बाद दिशा वकानी के फैंस का निकला गुस्सा , शो बंद करने की मांग
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के निर्माता Asit Modi के Disha Vakani पर दिए बयान के बाद फैंस नाराज हो गए हैं। उन्होंने शो में दिशा की वापसी के बारे में कहा कि अब ये मुमकिन नहीं है, जिससे फैंस में गुस्सा आ गया है। कई लोग अब शो बंद करने की मांग कर रहे हैं।
Follow Us:
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी शो हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। ये शो अपनी कहानी और मजेदार किरदारों के लिए तो फेमस है ही, लेकिन इसके कास्टिंग के कारण भी ये हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस शो में सबसे ज़्यादा चर्चित किरदार दयाबेन का रहा है, जिसे दिशा वकानी ने निभाया। दिशा वकानी ने इस किरदार को इस तरह निभाया कि वो शो का अहम हिस्सा बन गईं। लेकिन अब दिशा शो से बहुत दूर हो चुकी हैं।
दिशा वकानी ने 2017 में मटरनिटी लीव लिया था, और इसके बाद से वो शो में वापस नहीं आईं। पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि वो जल्द ही शो में लौट आएंगी, लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि दिशा शो में वापसी नहीं करेंगी।
असित मोदी, जो इस शो के निर्माता हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा वकानी के बारे में अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, "दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी था और मुझे वह बहुत याद आती हैं, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। कई बार चीजें समय पर नहीं होतीं और कहानी भी लंबी हो जाती है। दिशा वकानी अब अपने बच्चों की देखभाल में पूरी तरह से व्यस्त हैं और वह अपना ध्यान सिर्फ परिवार पर लगा रही हैं, इसलिए उनका शो में लौटना अब संभव नहीं है।"
असित मोदी का ये बयान सोशल मीडिया पर फैंस को नाराज कर गया। शो के चाहने वाले कह रहे हैं कि दयाबेन के बिना अब शो उतना मजेदार नहीं रह सकता। कई लोग इस बदलाव को लेकर असित मोदी को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शो को अब बंद कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'शो को बंद कर दो, दिशा के बिना यह शो अब कुछ नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनको हर किरदार का रिप्लेसमेंट मिल जाता है, लेकिन दिशा जैसी कलाकार को रिप्लेस करना नामुमकिन है।'
बता दें दिशा वकानी ने मटरनिटी लीव के बाद ये भी कहा था कि वो बच्चे के जन्म के बाद शो में वापस लौटेंगी, लेकिन अब तक उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। इससे दर्शक निराश हैं, क्योंकि दिशा ने इस किरदार को इतने प्यार और शानदार तरीके से निभाया था कि दयाबेन अब शो का अभिन्न हिस्सा बन गई हैं।
असित मोदी का कहना है कि शो को आगे बढ़ाने के लिए नए रास्ते अपनाने की जरूरत थी, और वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, ये बात भी सही है कि दिशा वकानी का दयाबेन का किरदार अब तक दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है, और उन्हें रिप्लेस करना आसान नहीं होगा। शो के फैंस का मानना है कि दयाबेन के बिना शो अब वैसा नहीं रह सकता और दिशा का किरदार हमेशा याद किया जाएगा।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बना चुका है, लेकिन ये बदलाव शो के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या शो बिना दयाबेन के पहले जैसा हिट हो पाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement