Advertisement

Kangana Ranaut से पंगा लेना Supriya Shrinate को पड़ा महँगा, लोगों ने लगाई अक्ल ठीकाने !

कई बार कंगना अपने बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी वो अपनी बात रखने से गुरेज़ नहीं करती हैं। अब कंगना रनौत ने कुछ ऐसा कह दिया है की जिसकी वजह से सियासत शुरू हो गई है। बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ होने वाली है। एक्ट्रेस बीते कई दिनों से अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दे दिया है।जिससे कांग्रेस भी बौखला गई है।

26 Aug, 2024
( Updated: 26 Aug, 2024
12:34 PM )
Kangana Ranaut से पंगा लेना Supriya Shrinate को पड़ा महँगा, लोगों ने लगाई अक्ल ठीकाने !
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक़ बयानों के लिए जानी जाती हैं और हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रखती हैं।कई बार कंगना अपने बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी वो अपनी बात रखने से गुरेज़ नहीं करती हैं। अब कंगना रनौत ने कुछ ऐसा कह दिया है की जिसकी वजह से सियासत शुरू हो गई है। बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ होने वाली है। एक्ट्रेस बीते कई दिनों से अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दे दिया है।जिससे कांग्रेस भी बौखला गई है।

कंगना के बयान से बौखलाई कांग्रेस ! 

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा है की किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाने की साज़िश रची गई थी। अगर केंद्र सरकार मज़बूत नहीं होती, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के बांग्लादेश बना दिया जाता।एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था - आज हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती थी। यहां किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ, वो सबने देखा। कैसे प्रोटेस्ट के नाम पर वॉयलेंस फैलाया गया। वहां रेप हो रहे थे, मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था। जब उस बिल को वापस लिया गया तो ये उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी। उन पर समय रहते कंट्रोल पा लिया गया वर्ना कुछ भी कर सकते थे।इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं.

कंगना के खिलाफ बोलना सुप्रिया श्रीनेत को पड़ा भारी  !

अब जिस तरह से कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर बयान दिया है। उस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत के बयान की आलोचना की है। इतना ही नहीं सुप्रिया श्रीनेत ने माँग करते हुए कहा है की बीजेपी सांसद को कान पकड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए।कांग्रेस  नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने X अकाउंट पर कंगना के इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है।सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी पोस्ट में लिखा की - BJP सांसद कंगना जी का लेटेस्ट बयान है कि “किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी, बांग्लादेश जैसी. और इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं.1) क्या यह कंगना जी की निजी राय है या यह BJP और सरकार का मत है? 2) क्या BJP और सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता कर रहे है? 3) अगर मोदी सरकार को लगता है कि विदेशी ताक़तें हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहे हैं, तो इसके बारे में क्या कदम उठाये जा रहे हैं? किसानों को BJP नेताओं ने बहुत अपशब्द बोले हैं, अब उनकी सांसद अन्नदाताओं को हत्यारे और बलात्कारी भी बोल रहीं हैं - इसका जवाब हम नहीं - बस कुछ दिनों में हरियाणा देगा लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए हैं - तो BJP और सरकार को जवाब तो देना ही पड़ेगा  और अगर ऐसा नहीं है तो यह सांसद कान पकड़ कर माफ़ी माँगें!

अब कंगना के ख़िलाफ़ बयाना बाज़ी करना और उन्हें मांफी माँगने के लिए बोलना सुप्रिया श्रीनेत को भारी पड़ गया है।लोग जमकर कांग्रेस नेता को लताड़ लगा रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा की - देखो तुम्हारा स्वघोसित किसान नेता जिसकी इनकम 4 करोड़ से बढ़ कर 80 करोड़ हो गई है ।ट्रैक्टरों ने अपना रुख़ लाल क़िले की जगह पार्लियामेंट की तरफ़ कर दिया होता तो उस दिन क्या होता?अपने मुख से देश मे बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करने बात कर रहा है ,किसान की खाल में छुपे आतंकी है …और यह झूठ कह रहा है तो सुप्रिया श्रीनेत जैसी जाहिल लोगो को तुरंत कान पकड़ कर उठक बैठक लगा कर सब देशवासियों हूँ माँगी माँगेगी।

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - सुप्रिया श्रीनेत। कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में सबसे ज्यादा किसान कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन शहजादे आज तक उनसे मिलने के लिए नहीं गया जबकि किसानों के नाम पर खालिस्तानियों से मिलकर आते हैं और संसद में कहते हैं कि हम किसानों से मिलकर आ रहे हैं, इतना बड़ा झूठा राहुल गांधी बोलते हैं यह दुर्भाग्य नहीं तो क्या है? कर्नाटक में किस का जो हालात है वह दयनीय है आपको तो शर्म आनी चाहिए

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - कांग्रेसी अपनी आदत से मजबूर हैं और देशद्रोही खालिस्तानी आतंकवादियों को "अन्नदाता" कहकर इन खूंखार आतंकियों का महिमामंडन कर रहे हैं। इसमें हैरानी की कोई बात नही है- कांग्रेसी दुष्ट इसी नीचता और निर्लज्जता के लिए जाने जाते हैं। जनता कांग्रेसियों को जूते मारने के लिए तैयार बैठी है।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - महाठग राकेश टिकैत का बयान नही सुना तुमने गालीबाज सुप्रिया श्रीनेत 

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - पहले तो शक था लेकिन बांग्लादेश की स्थिति देखकर तो अब ऐसा ही लगता है कि कंगना सही है! THE PRINT के अनुसार l, ऐसी खुफिया रिपोर्टें थीं कि कुछ असामाजिक तत्व किसान आंदोलन को हाईजैक कर रहे हैं, जिससे एक वैध आंदोलन की आड़ में राष्ट्र पर हमला करने की भयावह साजिश का खुलासा हुआ।

तो देखा आपने कंगना रनौत से  माफी मंगवाने की माँग करने वाली सुप्रिया श्रीनेत पर लोग किस कदर भड़क गए हैं।कंगना के ख़िलाफ़ बोलना कांग्रेस को भारी पड़ गया है।बता दें कि ये वही सुप्रिया श्रीनेत हैं।जिन्होंने कंगना रनौत के हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने पर विवादित बयान दिया था।सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से एक विवादित पोस्ट किया गया था।जिसमे में लिखा था कि मंडी में क्या भाव चल रहा है।इस बयान की वजह से सुप्रिया को जमकर ट्रोल किया गया था।अब सुप्रिया कंगना से माफ़ी मँगवाना चाहती है।

बता दें कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। कंगना की टक्कर कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य से हुई थी।कंगना ने काफ़ी बड़े मार्जन से विक्रमादित्य को धूल चटा दी थी।कंगना पूरे 71 हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीती थी।कंगना राजनीति के साथ साथ अपने फ़िल्मी करियर पर भी फ़ोकस कर रही हैं। बताते चलें की जल्द ही कंगना फ़िल्म इमरजेंसी लेकर आने वाली हैं। इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी।कंगना की ये फ़िल्म इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो लोकतंत्र पर काले डब्बे की तरह है।कंगना ने इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।फ़िल्म में कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े अहम रोल में नज़र आएँगे।100 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज़ होगी।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement