Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar Trailer: लव-कॉमेडी का डबल डोज ला रहे वरुण-जाह्नवी, फैंस बोले- 100% मनोरंजन की गारंटी
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस को लव-कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है.
Follow Us:
धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है, लेकिन इस बार उनके साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी नजर आ रहे हैं, जो कहानी में मजेदार ट्विस्ट लेकर आते हैं.
कैसा है 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ होती है, जिसमें 'जियो रे बाहुबली' की आवाज गूंजती है. इस सीन में वरुण धवन 'बाहुबली' के गेटअप में चलते दिखाई देते हैं. असल में वरुण का किरदार अनन्या नाम की लड़की को प्रपोज करना चाहता है, जिसकी पसंदीदा फिल्म 'बाहुबली' है. यही वजह है कि वह फिल्मी स्टाइल में, बाहुबली बनकर उसे प्रपोज करता है. अनन्या के किरदार में सान्या मल्होत्रा नजर आती हैं, जो वरुण के इस खास अंदाज के बावजूद उसका प्रपोजल ठुकरा देती हैं और शादी से इनकार कर देती हैं. यहीं से कहानी में दिल टूटने का एंगल आता है.
तुलसी के किरदार में जान्हवी कपूर
इसके बाद एंट्री होती है जान्हवी कपूर और रोहित सराफ की. जान्हवी फिल्म में तुलसी नाम की एक सीधी-सादी स्कूल टीचर का किरदार निभा रही हैं, जबकि रोहित सराफ उनके एक्स-बॉयफ्रेंड के रोल में हैं. कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब वरुण जान्हवी को बताता है कि उनकी एक्स और जान्हवी का एक्स दोनों एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं. दोनों अपने-अपने टूटे दिलों के साथ एक-दूसरे के करीब आते हैं और मिलकर एक योजना बनाते हैं. दोनों तय करते हैं कि वे अपने पुराने प्यार को वापस पाने की कोशिश करेंगे. इसके लिए वे अपना लुक पूरी तरह बदलते हैं और एक-दूसरे के बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनने का नाटक शुरू करते हैं.
हल्की-फुल्की कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का तड़का
यहां से कहानी हल्की-फुल्की कॉमेडी, रोमांस और इमोशन के रास्ते पर निकल पड़ती है. दोनों मिलकर सोशल मीडिया पर रोमांटिक रील्स बनाते हैं, साथ घूमते हैं और दिखावा करते हैं कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इस दौरान मनीष पॉल की एंट्री होती है, जो एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म में हंसी का तड़का लगाते हैं. वरुण और जान्हवी को साथ देखकर सान्या और रोहित को जलन होने लगती है. दोनों अपने एक्स को किसी और के साथ देखकर असहज हो जाते हैं और यहीं से कहानी में भावनाओं का खेल तेज हो जाता है.
ट्रेलर के आख़िर में दुविधा में दिखे वरूण
ट्रेलर के आखिर में वरुण एक बड़ी दुविधा में दिखाई देते हैं. उन्हें समझ नहीं आता कि वह सान्या मल्होत्रा के किरदार के पास वापस लौटें या जान्हवी कपूर की तुलसी को ही अपना सच्चा प्यार मानें. ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ट्रेलर देख क्या बोले फैंस
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, Woaah Trailer is amazing, storyline seems interesting! Varun Dhawan's performance is He is slaying can't wait for this on
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Trailer is good. I am just afraid that it's clashing with Kantara chapter-1. All the hype will be for Kantara on release day. Hope this film also does well.
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Sunny Sanskari ki acting = 100% entertainment guaranteed
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, Literally the trailer is Mind blowing After so many years the OG Rom Com Bollywood movie arrives Super Excited For The Movie
फिल्म में दिखेगी दमदार स्टाकास्ट
फिल्म शानदार रोमांस और हंसी का वादा करती है. टीजर देखकर साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को हंसी, प्यार और मनोरंजन का जबरदस्त डोज देगी. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी फिल्म में जान्हवी और वरुण के अलावा अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम किरदार में हैं.
बवाल में दिख चुके हैं वरुण और जान्हवी
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में एक बार फिर वरुण और जान्हवी स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने साल 2023 में आई फिल्म 'बवाल' में साथ काम किया था.
कांतारा चैप्टर 1 से होगी वरूण धवन की टक्कर
बता दें, फिल्म की रिलीज डेट पर कई बार बदलाव किए गए हैं, लेकिन अब ये 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दिलचस्प बात यह है कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अब बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 1' और हर्षवर्धन राणे की अभिनीत फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से टक्कर लेगी. इन तीनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की ब़ॉक्स ऑफ़िस पर किस फिल्म का डंका बजता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें