सनी देओल की बॉर्डर 2 ने ओपनिंग डे पर उड़ा दिए धुरंधर के परखच्चे, पहले दिन इतने करोड़ कमाकर रच दिया इतिहास

बॉर्डर 2 इस साल की पहली बड़ी फिल्म है, जिस पर सभी की नज़र टिकी हुईं हैं. फिल्म को ज़्यादातर पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा है, वहीं अब फिल्म के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो की काफी शानदार है, जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी, फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक़ की पहले दिन कमाई की है.

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने ओपनिंग डे पर उड़ा दिए धुरंधर के परखच्चे, पहले दिन इतने करोड़ कमाकर रच दिया इतिहास

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म की रिलीज़ के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है, हर कोई जानना चाहता है कि बॉर्डर 2 ने पहले दिन कितने करोड़ का बिज़नेस किया है. 

बॉर्डर 2 ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉर्डर 2 इस साल की पहली बड़ी फिल्म है, जिस पर सभी की नज़र टिकी हुईं हैं.  फिल्म को ज़्यादातर पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा है, वहीं अब फिल्म के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो की काफी शानदार है, जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी, फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक़ की पहले दिन कमाई की है.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट के ज़रिए बताया है कि फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म 2026 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. 

बॉर्डर 2 ने की धुरंधर की कुटाई 

बॉर्डर 2 ने पहले दिन ना सिर्फ बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की है, बल्कि इसने रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी मात दे दी है. धुरंधर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है. जिसने भारत में 886 करोड़ की कमाई की है, वहीं पहले दिन इस फिल्म ने 28.60 करोड़ का कारोबार किया था. जिसे सनी देओल की बॉर्डर ने चखना-चुर कर दिया है. 

एडवांस बुकिंग से कर डाली इतनी कमाई 

बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक़ बॉर्डर 2 की पहले दिन के लिए 4 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. इस टिकटों से फिल्म ने 12. 5 करोड़ की कमाई की है, जबकि ब्लॉक सीट्स के साथ बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग से 17. 5 करोड़ की कमाई कर ली है. 

इन 6 देशों में बैन हुई ‘बॉर्डर 2’

रिपोर्ट के मुताबिक़ गल्फ देशों में सनी देओल की बॉर्डर 2 रिलीज़ नहीं होगी. इन 6 देशों में UAE, साउदी अरबिया, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन शामिल है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इन देशों में बॉर्डर 2 की रिलीज़ के लिए काफी मशक़्क़त की थी. लेकिन पाकिस्तान  विरोधी कंटेंट होने की वजह से वो फिल्म को इस देशों में रिलीज़ करवापाने में कामयाब नहीं हो सके. इन 6 देशों में बैन लगने की वजह से फिल्म के Overseas कलेक्शन पर बुरा असर पड़ेगा. 

धुरंधर का क्रेज़ कम करेगी ‘बॉर्डर 2’

बॉर्डर 2 ने ब़ॉक्स ऑफ़िस पर अपनी धाक जमाना शुरु कर दिया है. दरअसल काफी दिनों से बॉक्स ऑफ़िस पर धुरंधर का दबदबा बना हुआ है ना ही तो प्रभास की द राजा साब और ना अगस्य नंदा की इक्कीस इसका क्रेज़ कम कर पाई है, लेकिन बॉर्डर 2 के चलते धुरंधर का क्रेज़ कम होना शुरू हो गया है. बॉर्डर 2 ने रिलीज़ होते ही धुरंधर को मात दे दी है. 

क़ौन निभा रहा किसका किरदार 

फिल्म के किरदारों की बात करें तो सनी देओल ने कुलदीप सिंह चांदपुरी, वरुण धवन ने कर्नल होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ ने निर्मलजीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी ने नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत का रोल प्ले किया है. वहीं महिला किरदारों में सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और अनन्या सिंह हैं. 

‘बार्डर 2’ सबसे बड़ी वॉर फिल्म 

यह भी पढ़ें

बता दें कि भारत की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म बार्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट है. जो की इससे पहले अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी का डायरेक्शन कर चुके हैं.केसरी भी एक वॉर ड्रामा फ़िल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.अब अनुराग सिंह बार्डर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आ गए हैं. इस फ़िल्म को जेपी दत्ता और भूषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 150 से 250 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी इस फ़िल्म को लेकर लोगों में गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें