Veer Pahariya का मजाक उड़ाने पर स्टैंडअप कॉमेडियन की पिटाई, एक्टर ने मांगी माफी
स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया, जिसके बाद उनके फैंस ने कॉमेडियन की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस घटना पर वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी और हिंसा की निंदा की।
Follow Us:
वीर पहाड़िया, जो अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं, इसके साथ ही वो हाल ही में एक विवाद में घिर गए है। दरअसल एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान आरजे प्रणित मोरे ने वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया, जिसके बाद उनके फैंस ने प्रणित पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद, वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए माफी मांगी और घटना की निंदा की।
क्या हुआ था?
आरजे प्रणित मोरे ने सोलापुर में आयोजित एक कॉमेडी शो के दौरान वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया। जब शो के बाद प्रणित अपने फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे, तो अचानक 11-12 लोग आए, जिन्होंने खुद को उनके फैंस बताया। लेकिन ये लोग असली में प्रणित को मारने के लिए आए थे। इन लोगों ने बुरी तरह से प्रणित की पिटाई की और उन्हें घायल हालत में छोड़कर चले गए। बाद में ये बात सामने आई कि उन लोगों में से एक ने ये भी कहा था, "अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारके दिखा।"
वीर पहाड़िया का बयान
इस पूरे मामले पर वीर पहाड़िया ने कहा, "मैं बहुत दुखी हूं और मैं ये साफ करना चाहता हूं कि इस घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है। मैं किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करता हूं और मैंने कभी नहीं चाहा कि किसी को नुकसान पहुंचे। यह सब बहुत ही गलत है और मुझे इससे बहुत दुख हुआ है।"
वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए प्रणित और उनके फैंस से माफी मांगी। उन्होंने कहा, "जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं बहुत खेद व्यक्त करता हूं। किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जिन लोगों ने यह किया है, उन्हें सजा मिले। मैं प्रणित से माफी मांगता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे मेरी बात समझें।"
बता दें इस मामले पर बात करते हुए, एक और स्टैंड-अप कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ ने कहा, "चाहे किसी का मजाक उड़ाना सही हो या गलत, हिंसा किसी भी हाल में सही नहीं है। अगर आपको किसी बात से परेशानी हो, तो आप उसका विरोध कर सकते हैं, या बात कर सकते हैं, लेकिन किसी पर हाथ नहीं उठाना चाहिए। किसी को मारना गलत है।" आदित्य ने ये भी कहा कि हम सबको अपनी बात रखने का तरीका शांतिपूर्वक ढंग से करना चाहिए, न कि हिंसा का सहारा लेकर।
इसी बीच, बिग बॉस 17 के विजेता और मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने प्रणित से कहा, "यह गलत है, भाई! अपना ध्यान रखना।"
बता दें इस तरह का हिंसा करना किसी भी हालत में सही नहीं है, लेकिन कॉमेडी में भी कुछ सीमाएं होनी चाहिए । आदित्य और मुनव्वर जैसे कॉमेडियंस ने ये तो साफ कर दिया कि किसी पर हमला करना गलत है, लेकिन कॉमेडियंस को भी कुछ सीमाएं रखनी चाहिए ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement