साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 की उम्र में निधन, 4 दशक तक किया सिनेमा पर राज, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के सीएम ने जताया दुख
साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 की उम्र में निधन हो गया है, इस खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राव के निधन पर शोक जताया है.

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का लंबी बीमारी के चलते 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर में अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से तेलुगु फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सीएम ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राव के निधन पर शोक जताया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए लिखा, "अपनी विविध भूमिकाओं से फिल्म दर्शकों का प्यार जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन दुःखद है. लगभग चार दशकों तक फिल्म और रंगमंच उद्योग को दी गई उनकी कलात्मक सेवा और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय हैं. खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनेक मधुर भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के मन में सदैव बनी रहेंगी. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने 1999 में विजयवाड़ा से विधायक पद जीतकर जनता की सेवा की. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."
వైవిధ్యభరితమైన పాత్రలతో సినీ ప్రేక్షకుల అభిమానాన్ని చూరగొన్న ప్రముఖ నటులు కోట శ్రీనివాసరావు గారి మరణం విచారకరం. సుమారు నాలుగు దశాబ్దాల పాటు సినీ, నాటక రంగాలకు ఆయన చేసిన కళా సేవ, ఆయన పోషించిన పాత్రలు చిరస్మరణీయం. విలన్ గా, క్యారెక్టర్ ఆర్టిస్ట్ గా ఆయన పోషించిన ఎన్నో మధురమైన… pic.twitter.com/4C6UL29KPR
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) July 13, 2025
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, "वरिष्ठ अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन एक सदमा है. फिल्म उद्योग को एक अपूरणीय क्षति हुई है. भले ही कोटा अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी विविध भूमिकाओं से तेलुगु लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले, मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."
ప్రముఖ నటుడు….
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) July 13, 2025
కోట శ్రీనివాసరావు గారి
మరణం తీవ్ర దిగ్భ్రాంతిని కలిగించింది.
చలన చిత్ర పరిశ్రమకు
ఆయన లేని లోటు తీర్చలేనిది.
భౌతికంగా కోట గారు మన మధ్య లేకపోయినా…
ఆయన పోషించిన విభిన్న పాత్రలతో…
తెలుగు ప్రజల గుండెల్లో చిరస్థాయిగా ఉంటారు.
ఆయన ఆత్మకు శాంతి చేకూరాలని… pic.twitter.com/ANsHre9lNx
रवि किशन- विष्णु मांचू ने जताया दुख
रवि किशन ने एक्स पर लिखा, "तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कोटा श्रीनिवास राव जी का निधन बेहद दु:खद और अपूरणीय क्षति है. उनकी अद्भुत अभिनय प्रतिभा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवारजनों को संबल प्रदान करें."
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कोटा श्रीनिवास राव जी का निधन बेहद दु:खद और अपूरणीय क्षति है।
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 13, 2025
उनकी अद्भुत अभिनय प्रतिभा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
ओम शांतिpic.twitter.com/sPZOFgLbYy
विष्णु ने एक्स पर कोटा श्रीनिवास की एक तस्वीर शेयर करते लिखा कि उन्हें याद किया जाएगा. उन्होंने भारतीय सिनेमा में अहम योगदान दिया है. एक्टर ने पोस्ट में लिखा, विष्णु मांचू ने लिखा, “शब्दों से परे एक महान व्यक्ति. श्री कोटा श्रीनिवास गरु के निधन से मेरा दिल भारी है. एक अद्भुत अभिनेता, बेजोड़ प्रतिभा, और एक ऐसा व्यक्ति जिसकी उपस्थिति हर फ्रेम को रोशन कर देती थी. चाहे वह गंभीर भूमिका हो, खलनायक हो या कॉमेडी- उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी थी, जो केवल कुछ ही लोगों को नसीब होती है.”
एक्टर ने पोस्ट में लिखा, “मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, और मैंने उन्हें कई और फिल्मों में देखा. उनके काम ने मेरे सिनेमा के प्रति चाह को आकार दिया. उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं. हमने उन्हें शारीरिक रूप से खो दिया है, लेकिन उनकी कला, उनकी हंसी, और उनकी आत्मा हर सीन में जीवित रहेगी जिसे उन्होंने सजाया. रेस्ट इन पीस, सर. आपको याद किया जाएगा. आपको हमेशा याद रखा जाएगा.”
A Legend Beyond Words.
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) July 13, 2025
My heart is heavy with the loss of Sri. Kota Srinivas garu. A phenomenal actor, an unmatched talent, and a man whose presence lit up every frame he was in. Whether it was a serious role, a villain, or comedy- he brought life into every character with a… pic.twitter.com/bMfLFwLEe3
चार दशकों तक बड़े पर्दे पर किया राज
बता दें कि कोटा श्रीनिवास राव साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने नाम थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में तेलुगु फिल्म 'प्रणाम खरीदु' से की थी. चार दशकों से अधिक के अपने करियर में उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीता. उनकी विविध भूमिकाएं, खासकर खलनायक और चरित्र किरदार, तेलुगु सिनेमा के दर्शकों के लिए हमेशा यादगार रहेंगी.
पद्मश्री से सम्मानित थे कोटा श्रीनिवास राव
अल्लू अर्जुन से लेकर चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स के साथ वह स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए 2015 में पद्मश्री और नौ नंदी पुरस्कार शामिल हैं.
राजनीति का भी रहे हिस्सा
अभिनय के अलावा, कोटा श्रीनिवास राव ने राजनीति में भी कदम रखा. 1990 के दशक में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और 1999 में विजयवाड़ा पूर्व से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए विधायक चुने गए. उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.