Advertisement

Yogi से पंगा लेते ही ऐसा फँसे Sonu Sood, अब इस तरह से कर रहे बाबा की तारीफ़

ट्रोल होने के बाद सोनू सूद के तेवर कैसे बदल गए हैं, कुछ ही घंटों के अंदर सोनू सूद ने अपने बयान पर सफ़ाई दे दी है।कुछ घंटों पहले तक सोनू सूद योगी के फ़ैसले पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन पांच घंटों के अंदर ही सोनू सूद को योगी की ताक़त का एहसास हो गया और अब उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।जिस तरह से अब सोनू सूद के बोल बदले हैं।

21 Jul, 2024
( Updated: 21 Jul, 2024
01:53 PM )
Yogi से पंगा लेते ही ऐसा फँसे Sonu Sood, अब इस तरह से कर रहे बाबा की तारीफ़

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर जैसे ही ये फ़रमान जारी किया की पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने- पीने की दुकानों पर संचालकों - मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी।इस आदेश के बाद से ही राजनीतिक माहौल गर्मा गया है, योगी के इस फ़ैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है और फ़ैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है। सोनू सूद भी योगी के विरोध में उतर आए थे और योगी के फ़ैसले पर कहा था की हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए मानवता।

 सोनू सूद को हुआ योगी की ताक़त का एहसास

सोनू सूद के इस बयान के बाद बवाल मच गया, सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल होने।इस बीच एक सुधीर mishra नाम के यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोटी बनाने वाला शख़्स  थूकता दिखाई दे रहा है।इस वीडियो के साथ इस शख़्स ने लिखा था  - थूक लगाई रोटी "सोनू सूद" को “पार्सल” की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे !

वहीं  इस यूज़र को जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा - हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता,हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई।बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।  जय श्री राम

अब जैसे ही सोनू ने ये बयान दिया,उसके बाद वो और भी ज़्यादा ट्रोल होने लगे।सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर को जमकर लताड़ा..योगी के फ़ैसले पर सवाल उठाकर एक्टर बुरी तरह फँस गए थे ।वहीं अब ट्रोल होने के बाद सोनू सूद के तेवर बदल गए हैं, कुछ ही घंटों में सोनू सूद को योगी की ताकत का एहसास हो गया है और अब वो योगी सरकार की तारीफ़ कर रहे हैं, साथ ही जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, उस पर भी उन्होंने सफ़ाई पेश की है।सोनू सूद ने अपनें X अकाउंट पर लिखा की - मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें।लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,, यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ।यू पी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर , धरम कोई भी हो  कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है ।

तो देखा आपने ट्रोल होने के बाद सोनू सूद के तेवर कैसे बदल गए हैं, कुछ ही घंटों के अंदर सोनू सूद ने अपने बयान पर सफ़ाई दे दी है।कुछ घंटों पहले तक सोनू सूद योगी के फ़ैसले पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन पांच घंटों के अंदर ही सोनू सूद को योगी की ताक़त का एहसास हो गया और अब उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।जिस तरह से अब सोनू सूद के बोल बदले हैं। उसपर लोग भी रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा की - जब लोगों ने तुमसे थूका हुआ खाने को बोला तो तुम्हारी मानवता मर गयी, वरना मानवता के नाम पर तुम सबरी माता का उदाहरण देकर लोगों को थूक खाने के लिए उकसा रहे थे…हद है बेशर्मी की ।

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - लगता है योगी जी का फ़ोन आया होगा इसको। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा -  देर आएं दुरूस्त आएं। लेकिन हलाल सर्टिफिकेट पर कब लिख रहें हैं? आप लोगों को सिर्फ हिंदुओं को टारगेट करने आता है।  शर्म आना चाहिए।

बता दें कि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके चलते योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है, लेकिन कांवड़ यात्रा पर योगी के नए फ़ैसले को लेकर विपक्ष जमकर बवाल काट रहा है।अखिलेश यादव से लेकर मायावती जमकर इस फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं, योगी से इस फ़ैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।बताते चलें की योगी ने ये फ़ैसला इसलिए लिया ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, लेकिन विरोध करने वाले कह रहे हैं की इस फ़ैसले से उनका अंधा चौपट हो जाएगा।


Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement