Sonali Bendre ने पति Goldie Behl को 22वीं Anniversary पर इस अंदाज में किया Wish !

वहीं अब सोनाली बेंद्रे ने अपने पति गोल्डी बहल के साथ सोशल मीडिया पर बेहद दी खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है । एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ शादी की 22वी साल गिरह का जश्न मनाया है । बतादें कि सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मौक़े को यादगार बनाने के लिए रोमांटिक और प्यारी यादों को लेकर एक बेहद ही दिल छू लने वाला वीडियो शेयर किया है ।

Sonali Bendre ने पति Goldie Behl को 22वीं Anniversary पर इस अंदाज में किया Wish !
बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं, सोनाली 90’s के दौर की जानी मानी एक्ट्रेस कर रही हैं। अपनी फ़िल्मों के ज़रिए लोगों का दिल धड़काने वाली सोनाली बेंद्रे अब एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल सोनाली बेंद्रे की शादी को 22 साल हो गए हैं, सोनाली और उनके पति गोल्डी बहल ने 12 नवंबर 2002 को शादी की थी।

वहीं अब सोनाली बेंद्रे ने अपने पति गोल्डी बहल के साथ सोशल मीडिया पर बेहद दी खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है । एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ शादी की 22वी साल गिरह का जश्न मनाया है । बतादें कि सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मौक़े को यादगार बनाने के लिए रोमांटिक और प्यारी यादों को लेकर एक बेहद ही दिल छू लने वाला वीडियो शेयर किया है । सोनाली ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा “22 एट गोल्डी बहल।” 

सोनाली ने अपने कैप्शन भले ही छोटा लिखा हो, लेकिन उन्होंने जो प्यारा सा वीडियो शेयर किया है,उससे साफ़ पता चलता है की कपल के बीच बेहद ही ज़्यादा प्यार है। सोनाली बेंद्रे ने ये वीडियो फिल्म ‘दो पत्ती’ के गाने ‘मैया तेरी मेरी एक जिंद जान है’ को भी वीडियो मोंटाज के बैकग्राउंड में एड किया, जिसे जानी मानी सिंगर की जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया है। वीडियो में सोनाली और गोल्डी की खूबसूरत तस्वीरें शामिल हैं।

इससे पहले अभिनेत्री ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर अपने पारिवारिक अल्बम से दो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थीं। वीडियो मोंटाज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तब अब हमेशा के लिए।”बता दें कि सोनाली बेंद्रे गोल्डी बहल के साथ 12 नवंबर, 2002 को शादी के बंधन में बंधी थीं। इस कपल ने मुंबई में बेहद ही ग्रेड रिस्पेशन दिया । मुंबई में हुए इस रिस्पेशन में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की थी और सोनाली और गोल्डी बहल को शादी की शुभकामनाएँ दी थी।  

बता दें कि सोनाली और गौल्डी का एक बेटा भी है, जिसका नाम रणवीर है । सोनाली के बेटे का जन्म 11 अगस्त 2005 में हुआ था । सोनाली बेंद्रे ने अपनी लाइफ़ में काफ़ी परेशानियाँ भी झेली है, एक्ट्रेस को कुछ साल पहले कैंसर हो गया था, एक्ट्रेस का विदेश में कई टाइम तक इलाज चला था । इस टाइम पर एक्ट्रेस को उनके पति और चाहने वालों ने खूब सपोर्ट किया था, एक्ट्रेस के लिए काफ़ी दुआ भी थी । आख़िरकार एक्ट्रेस ने कैंसर से जीत हासिल कर सभी का हौसला बढ़ाया था । सोनाली ने कैंसर से जंग जीतने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था - "शादी का मतलब है एक-दूसरे के साथ खुशी और दुख के समय में साथ खड़े रहना है और मेरे पति मेरी ताकत हैं।“

बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरूआत साल 1994 में फ़िल्म आग से की थी, इस फ़िल्म में सोनाली के साथ गोविंदा और शिल्पा शेट्टी अहम रोल में नज़र आए थे । इस फ़िल्म के बाद एक्ट्रेस ने कई फ़िल्मों में काम किया था । सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान, शाहरुख़ ख़ान और आमिर खान के साथ भी फ़िल्में की हैं, बॉलीवुड में कम ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है। सोनाली ने सलमान खान के साथ हम साथ साथ हैं में काम किया है, इस फ़िल्म में सोनाली और सलमान खान की जोड़ी काफ़ी पसंद की गई थी ।इसके अलावा सोनाली ने आमिर खान के साथ फ़िल्म सरफ़रोश में भी काम किया है,.ये फ़िल्म भी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी, इसके अलावा सोनाली ने शाहरुख़ के साथ फ़िल्म Duplicate में काम किया है। इस फ़िल्म में इन दोनों के साथ जूही चावला भी अहम रोल में नज़र आई थी। 

बताते चलें की सोनाली बेंद्रे ने हिंदी भाषा के अलावा मारठी,तमिल,तेलुगु , तमिल और कन्नड़ भाषा में भी काम किया है।एक्ट्रेस ने आखिरी बार एक्ट्रेस फ़िल्मों के साथ साथ टीवी पर भी काम किया है,उन्होने कई रियलिटी शोज़ को जज किया है, indian idol, india’s got talent, Super Dancer और DID’s Lil Masters जैसे शोज को जज कर चुकी हैं।साल 2022 में सोनाली ने Zee 5 की वेब सीरीज The broken न्यूज में भी किया  है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें