Son of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का धांसू टीजर रिलीज, लोग बोले- ब्लॉकबस्टर होगी
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीज़र रिलीज़ हो गया है. जिसे लोगों की तरफ़ से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. टीज़र में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी दिखाई दी हैं.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन काफी दिनों से अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. अब फाइनली एक्टर की मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीज़र वीडियो रिलीज़ कर दिया गया है.
सन ऑफ सरदार 2 का धांसू टीज़र रिलीज!
सन ऑफ सरदार 2 के टीज़र में कॉमेडी से लेकर एक्शन की शानदार झलक देखने को मिली है. दरअसल टीज़र के अलावा इसे अनाउंसमेट वीडियो बताया जा रहा है. टीज़र में दिखाया है कि जस्सी यानि अजय देवगन एक विदेशी शादी के चक्कर में फंस जाता है और वहीं से सारे स्यापे शुरु हो जाते हैं. टीज़र में अजय देवगन मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते भी दिखाई दिए हैं. अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि Sardaar ki entry ka countdown aaj se shuru Welcome to the madness of Sardaar & Co. Son of Sardar 2 in cinemas this 25th of July!
बता दें कि अनाउंसमेट वीडियो में अजय देवगन एक डायलॉग भी ‘बोलते नज़र आए हैं, पाजी कदी हंस भी लिया करो एक्टर का ये डायलॉग काफी पसंद किया जा रहा है. पिछली बार जस्सी यानि अजय पंजाब में धमाल मचाते नज़र आए थे, लेकिन इस बार वो स्कॉटलैंड में धूम मचाने आ रहा है. क्या जस्सी पंजाब की तरह स्कॉटलैंड में भी सर्वाइव कर पाएंग. ये तो फिल्म में ही दिखने को मिलेगा.
फैंस ने टीजर को बताया ब्लॉकबस्टर!
सन ऑफ सरदार 2 की दमदार स्टारकास्ट!
बता दें कि ये फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी. वहीं संजय दत्त भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म में संजय मिश्रा, मुकुल देव, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर भी अहम पोल निभाते दिखेंगे.
विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ये नई फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है. फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. ये फिल्म इस साल 25 जुलाई को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ था पहला पार्ट!
साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. फिल्म में सलमान खान ने भी केमियो किया था. तब अजय की इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म जबतक है जान रिलीज़ हुईं थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आए थे.
अजय देवगन Vs सिद्धार्थ मल्होत्रा में होगी भिड़ंत!
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' से होगी. मैडॉक फिल्म्स की 'परम सुंदरी' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो उत्तर और दक्षिण भारत से है. फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.