‘Son of Sardaar 2’ Collection: तीसरे दिन भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हुआ बेड़ा गर्क, अजय देवगन की उड़ी नींद!
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. वहीं चलिए बताते हैं आपको फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की है.
Follow Us:
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 फाइनली थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. ये फिल्म साल 2012 में आई धड़क का सीक्वल है, विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अजय देवगन और अन्य लोगों ने प्रोड्यूस किया है.
सन ऑफ सरदार 2 ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है, तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ों का बिज़नेस किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सन ऑफ सरदार 2 ने पहले दिन 7.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 8.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, फिल्म ने तीसरे दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़ों में थोड़ा सा उछाल देखने को मिला है, लेकिन ये अजय देवगन की फिल्मों के लिहाज़ से काफी हैरान करने वाला हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर डबल डिजिट में तो कमाई करेगी ही, लेकिन फिल्म तीसरे दिन भी ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई है. दोनों दिनों के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो इस फिल्म ने तीन दिनों में 24.75 करोड़ की कमाई की है.
सन ऑफ सरदार 2 पर क्या बोले सुनील शेट्टी
बता दें कि सुनील शेट्टी ने लंदन में सन ऑफ सरदार 2 देखने के बाद अजय देवगन और अहान शेट्टी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही इस फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा था, “दुनिया की सभी जगहों में से... लंदन ही वो जगह है जहां पागलपन बिखरता है! जस्सी, अजय और अहान के साथ सन ऑफ़ सरदार 2 देखी. मान लीजिए, हंसी का ठहाका लग गया!" उन्होंने आगे लिखा, "और एजे, वो अंदाज़ जो मुझे पसंद आया... बहुत मज़ेदार है. अहान हंस रहा है, मैं भी हंस रहा हूं... ऐसी फिल्म मिलना मुश्किल है जिसमें जनरेशन एक साथ ठहाके लगाती हों! एजे... सिर्फ़ आप ही इतने स्वैग के साथ इस लेवल का पागलपन दिखा सकते हैं. अजय देवगन"
6 साल बाद कॉमेडी जॉनर में अजय देवगन की वापसी!
अजय देवगन ने छह साल बाद कॉमेडी जॉनर में वापसी की है. इसे लेकर एक्टर ने कहा, “मुझे पता ही नहीं चला कि मैं छह साल बाद कॉमेडी कर रहा हूं, लेकिन इस फिल्म को करना वाकई बहुत मजेदार था. स्क्रिप्ट खुद ही बहुत मजेदार थी. जब हमने ‘सन ऑफ सरदार 2’ करने का फैसला किया, तो सबसे जरूरी बात ये थी कि इसमें पहले पार्ट से ज्यादा ह्यूमर (हंसी-मजाक) होना चाहिए और हमें खुशी है कि हम वैसी स्क्रिप्ट तैयार कर पाए.”
सन ऑफ सरदार 2 की दमदार स्टारकास्ट!
बता दें कि ये फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आईं हैं. वहीं रवि किशन भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएं हैं. इतना ही नहीं फिल्म में संजय मिश्रा, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर भी अहम रोल निभाते दिखे हैं. इस बार फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की छुट्टी हो गई है.
विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिला है . फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ था पहला पार्ट!
साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. फिल्म में सलमान खान ने भी केमियो किया था. तब अजय की इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म जबतक है जान रिलीज़ हुईं थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आए थे.
यह भी पढ़ें
सन ऑफ सरदार 2 Vs धड़क 2 में टक्कर!
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धांत और तृप्ति डिमारी की फिल्म धड़क 2 से हो रही है. धर्मा प्रोडक्शन की धड़क 2 एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. दोनों ही फिल्मों को लेकर बज बना हुआ है, ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर किस फिल्म का डंका बजता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें