‘शैतान का साया, मुझे यकीन है…’ एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला पर हुआ था काला जादू, पति पराग त्यागी के दावे से सनसनी
शेफाली जरीवाला की मौत से पहले उन पर काला जादू किया गया था और एक नहीं दो बार ऐसा हुआ था. यह चौंकाने वाला दावा उनके पति पराग त्यागी ने किया है.
Follow Us:
कांटा लगा गर्ल और बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने 27 जून 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी असामयिक मौत ने फैंस और टीवी इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था. शेफाली से जुड़े लोग और परिवार के लोगों के जख्म अभी तक नहीं भरे हैं. हाल ही में शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने एक पॉडकास्ट में शेफाली के साथ जुड़ी यादों के बारे में बताया. इस पॉडकास्ट में उन्होंने शेफाली की मौत पर सनसनीखेज दावा भी किया. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
पराग त्यागी ने दावा किया कि शेफाली जरीवाला पर काला जादू (Black Magic) किया गया था. पारस छाबड़ा के साथ हुए पॉडकास्ट में पराग ने यह चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा, बहुत सारे लोग इन चीजों को नहीं मानते, लेकिन मैं बहुत मानता हूं. जहां पर भगवान है, वहां शैतान भी है और पता है लोग अपने दुख से दुखी नहीं हैं, दूसरे के सुख से दुखी हैं. मुझे लगता नहीं, मुझे पता है किसी ने किया है.
‘एक नहीं दो बार हुआ काला जादू’
पराग त्यागी के दावे से पारस छाबड़ा भी हैरान रह गए थे. उन्होंने रिप्लाई में कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता कि शेफाली पर कोई काला जादू कर सकता है. जिस पर पराग त्यागी ने कहा, ऐसा होता है, मैं ये नहीं बोल सकता कि किसने किया, लेकिन किसी ने तो किया है और मुझे महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ है. एक बार नहीं दो बार हुआ है ऐसा महसूस और एक बार तो निकल गए लेकिन इस बार थोड़ी हैवी रही चीजें. मुझे नहीं पता, आइडिया नहीं क्या चीज थी क्या नहीं. पराग के दावे के मुताबिक, शेफाली पर एक नहीं दो बार काला जादू किया गया था.
पराग का कहना है कि अचानक कार्डियक अरेस्ट आना काले जादू से जुड़ा हुआ है. जिसमें CPR और बाकी कुछ काम नहीं आया. पराग ने परास छाबड़ा को बताया कि उन्हें लग रहा था कि शेफाली के साथ कुछ गलत हुआ है. उन्होंने कहा 'मैं जब बैठा हूं ना भक्ति में, मुझे महसूस हो जाता है कुछ तो गड़बड़ है. वो इतनी हंसमुख लड़की थी, मैं ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन मुझे उनको टच करके समझ आता था कि कुछ तो गड़बड़ है. इस बार कुछ ज्यादा था तो मैंने थोड़ा पूजा पाठ बढ़ा दिया था. मुझे 100 पर्सेंट यकीन है कि किसी ने तो किया है.’
पराग त्यागी ने सीने पर बनवाया शेफाली का टैटू
शेफाली जरीवाला के जाने के बाद पराग त्यागी सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े फोटोज वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उन्होंने सीने पर शेफाली के चेहरे का टैटू भी बनवाया है. उनका कहना है कि शेफाली उनकी दुनिया थी. उन्होंने अपनी दुनिया खो दी.
दूसरी शादी पर क्या बोले पराग त्यागी?
पॉडकास्ट में धर्म, पूजा और आध्यात्म को लेकर भी चर्चा हुई. जिसमें पराग त्यागी ने भगवान शिव के लिए अपनी आस्था के बारे में बताया. वह पहले से भी ज्यादा धार्मिक हो गए हैं. इस दौरान जब पारस छाबड़ा ने उन्हें दूसरी शादी करने के बारे में पूछा तो पराग हंसने लगे. उन्होंने कहा, मेरे दिल में जब परी (शेफाली) है तो मैं किसी और लड़की के साथ हूं ये कैसे हो सकता है. वो (शेफाली) फिजिकल फॉर्म छोड़कर गई हैं वो अभी भी मेरे साथ हैं. अब मैं उनके निराकार से प्यार करता हूं. प्रेम का असली मतलब महसूस करना होता है. छूकर तो भगवान को भी नहीं देखा गया.
यह भी पढ़ें- Kriti Sanon को एयरपोर्ट पर आया गुस्सा, पैपराजी को देख बजाई चुटकी, पीछे हटे रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया! VIDEO VIRAL
शेफाली जरीवाला की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जाता है. उन्होंने केवल 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. जानकारी के मुताबिक, जिस दिन शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया उसी दिन दोनों ने घर में पूजा रखी थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement