‘सितारे ज़मीन पर’ रिलीज़ से पहले ही बुरी फंसी, आमिर खान अड़े रहे तो सब बर्बाद हो जाएगा!
आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड में अटक गई है, दरअसल एक्टर की फिल्म सितार ज़मीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. वहीं आमिर अपनी बात पर अड़े हुए हैं.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर की वजह से लगातार खबरों में बने हुए हैं. एक्टर कई दिनों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फैंस एक्टर की इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं.
सेंसर बोर्ड में अटकी आमिर की फिल्म!
वहीं अब आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड में अटक गई है, दरअसल एक्टर की फिल्म सितार ज़मीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. सीबीएफसी यानि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के दो सीन में कट का सुझाव दिया है. लेकिन आमिर खान जिन्हें मानने को तैयार नहीं है. एक्टर अपनी बात पर अड़े हुए हैं.
सेंसर बोर्ड के सुझाव पर अड़े आमिर खान!
बता दें कि अभी तक फिल्म सितारे ज़मीन पर को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है. रिलीज़ से पहले फिल्म सर्टिफिकेशन हासिल करने में एक्टर को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफ़िकेट देने से पहले दो कट लगाने की बात कही है, लेकिन आमिर ने कोई भी सीन एडीट करने से मना कर दिया है.
‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज पर छाए संकट के बादल
सेंसर बोर्ड और आमिर के बीच इस तनातनी की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट लेट होने की बातें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आमिर खान को लगता है की फिल्म को इन कट्स के बिना ही पास कर दिया जाना चाहिए. एक्टर कहना है की उन्होंने बेहद ही सोच समझकर ये फिल्म बनाई है. कुछ सीन और संवाद जरूरी होते हैं जो दर्शकों को दिखाए जाते हैं. लेकिन सेंसर बोर्ड ने साफ़ कर दिया है कि बिना दो सीन पर कट्स लगाए इसे पास नहीं किया जाएगा. ऐसे में अब एक्टर की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि किन दो सीन्स को हटाए जाने का सुझाव दिया गया है, फ़िलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
तीन साल बाद वापसी कर रहे आमिर!
बता दें कि आमिर खान तीन साल बाद इस फिल्म के ज़रिए वापसी कर रहे हैं, ऐसे में एक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. एक्टर की बीते कुछ सालों से फिल्में फ्लॉप साबित हो रही हैं, ऐसे में ये फिल्म एक्टर के लिए बेहद ज़रूरी है.
चैंपियंस से प्रेरित है सितारे ज़मीन पर!
बात करें आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर की तो ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक है. फिल्म में एक्टर कोच के रोल में नज़र आएंगे. आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म 20 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आया है, लेकिन कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं.
आमिर खान ने लिया बड़ा फैसला
वहीं सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ से पहले आमिर खाम ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसने इंडस्ट्री के भी होश उड़ा दिए हैं. दरअसल आमिर की ये फिल्म सिर्फ थियेटर्स में ही रिलीज़ होगी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. बीते कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि थियेटर्स में फिल्म रिलीज़ होने के 2 महिने बाद ही मेकर्स अपनी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर देते हैं. लेकिन आमिर ये फैसला किया है कि वो अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को सिर्फ थियेटर में ही रिलीज़ करेंगे. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सितारे ज़मीन पर बॉक्स ऑफ़िस पर जादू चलाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.