Advertisement

Sitaare Zameen Par Vs Kuberaa: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर आमिर-धनुष में से किसकी फिल्म का बजा डंका, जानें

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर धनुष की फिल्म कुबेर थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई हैं, दोनों ने ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है, दूसरे दिन किसने बाजी मारी है, चलिए बताते हैं आपको.

22 Jun, 2025
( Updated: 22 Jun, 2025
09:38 AM )
Sitaare Zameen Par Vs Kuberaa: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर आमिर-धनुष में से किसकी फिल्म का बजा डंका, जानें

धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की फिल्म कुबेर थियेटर्स पर रिलीज हो गई है. जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी से दर्शकों में इस फिल्म को देखने क्रेज़ बढ़ गया था. कुछ दिनों पहले धनुष और रश्मिका की फ़ोटोज़ वायरल हुईं थी. जिसमें दोनों कुढ़े के ढेर में इस फिल्म की शूटिंग करते दिखाई दिए थे. 

कुबेर ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़! 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कुबेर ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को धनुष की फिल्मों के लिए लिहाज से काफी अच्छा माना गया था. अब फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. दरअसल फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने 16 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ दो दिनों में फिल्म ने 30. 75 करोड़ की कमाई कर ली है.

कुबेर पर भारी पड़ी सितारे जमीन पर!
बता दें कि धनुष की कुबेर ने पहले दिन ही आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर को धूल चटा दी थी. लेकिन दूसरे दिन सारा गेम पलट गया है. दरअसल आमिर की फिल्म ने धनुष की कुबेर को पीछे छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितारे ज़मीन पर ने दूसरे  दिन लगभग 21.50  करोड़ की कमाई की है. जो की कुबेर के कलेक्शन से काफी ज्याद है, कुबेर दूसरे दिन सिर्फ 16 करोड़ का ही कारोबार कर सकी है. दोनों ही फिल्में अलग अलग ज़ॉनर की हैं, लेकिन दूसरे दिन लोगों ने कुबेर से सितारे ज़मीन पर ज्यादा ही प्यार लुटाया है.  देखने वाली बात तो अब ये होगी की कुबेर आने वाले दिनों में आमिर की सितारे जमीन को मात देने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

कुबेर ने रेट्रो को छोड़ा पीछे!
बता दें कि धनुष की फिल्म कुबेर ने साउथ सुपरस्टार सूर्या को भी बॉक्स ऑफ़िस पर करारी मात दी है. कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुई सूर्या की फिल्म रेट्रो लोगों को काफी पसंद आई थी, फिल्म ने दो दिनों में 27 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन कुबेर ने दो दिनों में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सूर्या की फिल्म रेट्रो को पीछे छोड़ दिया है. 

क्या है फिल्म कुबेर की कहानी?
फिल्म  कुबेर में प्यार, पैसा, पॉवर और पॉलिटिक्स से सजी कहानी देखने को मिली है. ये एक क्राइम ड्रामा है जिसमें एक शख्स की स्टोरी दिखाई गई है, जो भीख मांगने से अपनी जिंदगी की शुरुआत करता है और फिर धीरे-धीरे बदल देता है. नागार्जुन अक्किनेनी फिल्म में सीबीआई अधिकारी दीपक का किरदार निभाया है. जबकि रश्मिका मंदाना, समीरा का रोल प्ले कर रही है. एक आम आदमी यानि धनुष  मुंबई की धारावी झुग्गियों से आने वाला कैसे माफिया नेता बन जाता है, और ये कैसे बड़े बड़े नेताओं की नाक में दम करता है, यही फिल्म की कहानी है. फिल्म का दमदार कंटेंट और सभी की पावरफुल परफ़ॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आई हैं. 

फिल्म की स्टारकास्ट ने दी शानदार परफ़ॉर्मेंस!
फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से बेहद ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं. धनुष ने अपने करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. भिखारी के रोल में उन्होंने ऐसी शानदार एक्टिंग की है,जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. धनुष के किरदार को फिल्म के डायरेक्टर शेखर कम्मुला ने जिस तरह से  दर्शकों के सामने पेश किया है, उससे दर्शक इंप्रेस हुए हैं, धनुष ने अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिया है, जो इस फिल्म का सबसे बड़ा पल्स पॉइंट है. 

वहीं नागार्जुन ने फिल्म में दीपक की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत लिया है, अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने सबको हैरान कर दिया है. वहीं रश्मिका को भी बहुत अच्छा किरदार मिला और उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार के साथ न्याय किया है. फिल्म में इन तीनों के अलावा लीप ताहिल, सयाजी शिंदे, दिव्या डेकाटे, हरीह पेराडी, जिम सर्भ जैसे स्टार्स ने भी शानदार काम किया है. 

कितना है फिल्म कुबेर का बजट? 
बताते चलें की फिल्म कुबेर का  डायरेक्शन शेखर कम्मुला ने किया है, उनके डायरेक्शन की भी खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने धनुष को इतने अच्छे तरीके से बढ़े पर्दे पर पेश किया है. हालांकि फिल्म में कुछ छोटी मोटी खामियां भी हैं , जिनपर सुधार किया जा सकता था, फिल्म थोड़ी लंबी थी, उसे एडिट किया जा सकता था. इस फिल्म को सुरेश नारंग और पुष्कर राम मोहन राव ने प्रोड्यूस किया है. 120 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म तेलुगु और तमिल के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की धनुष की कुबेर बॉक्स ऑफ़िस पर अपना बजट निकालने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement