सिंगर विशाल ददलानी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में इलाज जारी, कॉन्सर्ट की तारीख हुई पोस्टपोन
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज मिल रहा है। इस घटना के चलते उनका अपकमिंग कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया गया है
Follow Us:
मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं, जिसके कारण उन्हें चोटें आई हैं। इस हादसे के चलते उन्हें अपना अपकमिंग कॉन्सर्ट पोस्टपोन करना पड़ा। विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी, जिससे उनके फैंस चिंता में आ गए है और उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगने लगे।
बता दें विशाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "मेरी बुरी किस्मत! मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन मैं जल्दी ठीक होकर वापसी करूंगा। आपको हर अपडेट देता रहूंगा। जल्दी मिलते हैं पुणे।" हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये एक्सीडेंट कब और कैसे हुआ। फिलहाल विशाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
कॉन्सर्ट पोस्टपोन और टिकट रिफंड की जानकारी
कॉन्सर्ट ऑगरनाइजरों ने Just Urbane नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि विशाल और शेखर का म्यूजिक कॉन्सर्ट अब पोस्टपोन कर दिया गया है। पोस्ट में कहा गया, "हमारे पास एक जरूरी घोषणा है कि 2 मार्च 2025 को आयोजित विशाल और शेखर का म्यूजिक कॉन्सर्ट अब पोस्टपोन कर दिया गया है। यह फैसला विशाल ददलानी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण लिया गया है। उनका इलाज जारी है और हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।"
इसके साथ ही, ऑगरनाइजरों ने ये भी बताया कि जिन लोगों ने टिकट खरीदी थीं, उन्हें पूरी रकम रिफंड कर दी जाएगी। उन्होंने लिखा, "हम आपको हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और इस मुश्किल घड़ी में आपके समर्थन की सराहना करते हैं। नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा और जिनके पास टिकट हैं, उन्हें रिफंड मिल जाएगा।"
फैंस की चिंता
बता दें विशाल ददलानी के फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। कई फैंस ये भी जानने के लिए परेशान हैं कि आखिरकार ये एक्सीडेंट कैसे हुआ, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
विशाल ददलानी के फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्दी ही पूरी तरह से ठीक होकर मंच पर वापसी करेंगे।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement