Advertisement

मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन, शोक में बॉलीवुड, जतिन-ललित से था खास कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडित काफी समय से बीमार थीं. मुंबई के एक हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन, शोक में बॉलीवुड, जतिन-ललित से था खास कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का गुरुवार को निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडित काफी समय से बीमार थीं. मुंबई के एक हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली. दिग्गज एक्ट्रेस और सिंगर के निधन से बॉलीवुड शोक में डूब गया है.

भाई ने दी निधन की जानकारी

सुलक्षणा पंडित को लेकर उनके भाई ललित पंडित ने बताया कि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  उन्होंने एक वेबसाइट को बताया कि दिल का दौरा पड़ने से सुलक्षणा पंडित ने गुरुवार रात करीब 8 बजे अंतिम सांस ली.  ललित ने जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा. 

70 के दशक की स्टार थीं सुलक्षणा पंडित 

बता दें कि सुलक्षणा पंडित 70 के दशक में बॉलीवुड की स्टार थीं. एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेहतरीन सिंगिंग के लिए भी जानी जाती थीं. सुलक्षणा पंडित गायिका और अभिनेत्री विजयता पंडित की बहन थीं. 

किस गाने से मशहूर हुईं थी सुलक्षणा पंडित 

एक्ट्रेस का जन्म 12 जुलाई 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ था. वो महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थीं और जाने माने संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित की बहन थीं. एक्ट्रेस ने  सिर्फ 9 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. वो 1967 की फिल्म 'तकदीर' में लता मंगेशकर के साथ 'सात समंदर पार से' गाने से मशहूर हुईं. 

कब किया था बॉलीवुड में डेब्यू

इस एक्ट्रेस को 1976 में फिल्म संकल्प के गाने 'तू ही सागर तू ही किनारा' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.  उन्होंने 1975 में फिल्म उलझन से एक एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था.  कहा जाता है कि उस समय यह एक्ट्रेस बॉलीवुड सुपरस्टार संजीव कुमार से प्यार करती थी, लेकिन जब उन्होंने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया, तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला किया. 

इन फिल्मों में किया था काम 

एक्ट्रेस ने  हेरा फेरी, वक्त की दीवार, अपनापन और खानदान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में अपने समय में उन्होंने राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. 

आख़िर बार किस फिल्म में गाया था गाना

यह भी पढ़ें

उनका आखिरी प्लेबैक गाना फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' में था, जो 1996 में रिलीज हुई. इसे उनके भाइयों जतिन और ललित ने कंपोज किया था. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें