Advertisement

'सिंदूर तो उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों', जया बच्चन के बयान पर भड़के लोग, बोले- कितनी नीचे गिर गईं

जया बच्चन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर जया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाती दिख रही हैं.

31 Jul, 2025
( Updated: 31 Jul, 2025
03:13 PM )
'सिंदूर तो उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों', जया बच्चन के बयान पर भड़के लोग, बोले- कितनी नीचे गिर गईं

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा की राज़्यसभा सांसद जया बच्चन हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, एक्ट्रेस कभी अपने ग़ुस्से की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. तो कभी अपने बयानों की वजह से वो चर्चाओं में आ जाती हैं.  एक्ट्रेस अपने अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैये की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. लेकिन उसके बाद भी जया बच्चन का ग़ुस्सैल रवैया सबके सामने आ ही जाता है. 

‘इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम क्यों दिया गया?’
वहीं अब जया बच्चन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर  जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाती दिख रही हैं. 

मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर काफी चर्चा हो रही है, पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने सदन में इस मुद्दे पर बात की. वहीं राज्यसभा में एक्ट्रेस और सपा की नेता जया बच्चन ने भी आतंकियों के ख़िलाफ़ भारत की तरफ़ से चलाए गए इस ऑपरेशन पर बात की. इसी दौरान एक्ट्रेस ने सवाल कर दिया कि इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम क्यों दिया गया? सिंदूर तो उजड़ गया. 

‘ये सच में झूठ की तरह है’
जया बच्चन ने इस दौरान सबसे पहले तो पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति शोक जताया और फिर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कहा, “सर मुझे बोलते हुए अजीब सा लगता है, क्योंकि जो कुछ भी हुआ ये फिक्शन सा लगता है. आप ये किताबों में पढ़ सकते हैं, आप ये स्क्रीन पर देखते हैं कि इस तरह से लोग आए, इतने लोगों को मार दिया, कुछ हुआ नहीं. ये सच में झूठ की तरह है.”

‘सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का’
जया ने आगे कहा,“मैं हृदयजीवी हूं, हृदय से बात करूंगी. सर एक तो मैं आप लोगों को कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है, जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. ये नाम ‘सिंदूर’ दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का, जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गईं.” 

जया बच्चन पर भड़के लोग
अब सदन में जया बच्चन ने जो कहा, उसकी खूब आलोचना हो ही है. ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाने वाली जया को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है, बीजेपी के नेता विनुशा रेड्डी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सिर्फ तुच्छ राजनीति के लिए, सपा सांसद जया बच्चन एक नए निम्न स्तर पर गिर गईं. “सिंदूर तो पहले ही मिटा दिया गया है” कहकर Operation Sindoor का मजाक उड़ाया. जब सेना हमारे शहीदों का बदला ले रही थी, तब उन्होंने एकजुटता की बजाय व्यंग्य को चुना. शर्मनाक.”

वहीं एक यूजर ने जया पर निशाना साधते हुए  लिखा, “सेना के ऑपरेशन्स का नाम सेना खुद रखती है जया बच्चन जी. मगर आपको तो आदत है लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ने की फिर चाहे  फ़िल्म के डायलॉग हो या राज्यसभा के, बाकी आपकी और आपकी पार्टी की आदत रही है सेना का अपमान करने की.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “जया बच्चन जी ने कहा कि महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया और आपने ऑपरेशन का नाम सिंदूर रख दिया. जया बच्चन जी को याद दिलाना चाहूँगी.... जब राजनीति का चश्मा देशभक्ति पर हावी हो जाए, तब शब्द नहीं, नीयत उजड़ती है. ऑपरेशन सिंदूर उन शहीदों को नमन है जिन्होंने अपने प्राण देकर करोड़ों महिलाओं के सिंदूर की रक्षा की. ये नाम सिर्फ एक ऑपरेशन का नहीं,अपितु उस संकल्प का प्रतीक है कि भारत अब न आतंक को बर्दाश्त करेगा, न आतंकियों के हिमायती बयानों को.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर का नाम सिंदूर दिया क्यों: जया बच्चन जो महिला कभी खुद सिंदूर नहीं लगाती उसे सिंदूर का महत्व कैसे पता होगा?”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “जया बच्चन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम का मजाक उड़ाते और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति इतनी उपेक्षा दिखाते देखना बेहद निराशाजनक है. इतने प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति से और ज़्यादा सम्मान और सहानुभूति की उम्मीद की जा सकती है. कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है?”

पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं जया बच्चन
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन अपने रवैये की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हो. पिछले साल राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग बच्चन सरनेम वाले मामले को लेकर बर्ताव किया था. उसकी वजह से काफ़ी हंगामा मच गया था. जया बच्चन को राज़्यसभा में जगदीप धनखड़ ने फटकार भी लगाई थी.  सोशल मीडिया पर भी जया को जमकर ट्रोल किया गया था. वहीं अब ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाकर एक बार फिर से जया बच्चन लोगों के निशाने पर आ गई हैं. 

यह भी पढ़ें

क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 नाम और धर्म पूछकर टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी. इस घटना से हर कोई हिल गया था.  पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई कर पाकिस्तान के आंतकी संगठनों को तबाह कर दिया था. 

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें