बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग श्रद्धा कपूर का वीडियो हुआ वायरल, रवीना टंडन को आया गुस्सा

चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर रवीना ने कहा, "यह निजता का उल्लंघन है. क्रू मेंबर को यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए कि ऐसा करना गलत है. वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले उनकी राजमंदी जरूर लेनी चाहिए. क्रू मेंबर्स से उम्मीद नहीं थी कि वे ऐसा करेंगे."

बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग श्रद्धा कपूर का वीडियो हुआ वायरल, रवीना टंडन को आया गुस्सा

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों राहुल मोदी को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दोनों प्लेन में एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एयरलाइन की एक क्रू मेंबर ने रिकॉर्ड किया. चुपके से वीडियो बनाने को लेकर रवीना टंडन भड़क उठीं और उन्होंने क्रू मेंबर को फटकार लगाई.

रवीना टंडन को आया गुस्सा 

रवीना ने नाराजगी जताते हुए लोगों से अपील की कि वे दूसरों की निजता का सम्मान करें. वायरल वीडियो में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी वाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं. क्लिप में दोनों कुछ बात करते दिख रहे हैं. इस दौरान क्रू मेंबर ने चुपके से उनका वीडियो बना लिया. वीडियो में एक्ट्रेस राहुल को अपने फोन में कुछ दिखाती भी नजर आ रही हैं.

एयरलाइन की एक क्रू मेंबर रिकॉर्ड किया वीडियो 

चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर रवीना ने कहा, "यह निजता का उल्लंघन है. क्रू मेंबर को यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए कि ऐसा करना गलत है. वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले उनकी राजमंदी जरूर लेनी चाहिए. क्रू मेंबर्स से उम्मीद नहीं थी कि वे ऐसा करेंगे."

रवीना के समर्थन में उतरे यूजर्स

रवीना टंडन के कमेंट को लेकर कई अन्य यूजर्स उनके समर्थन में उतरे. एक यूजर ने लिखा, "क्रू मेंबर्स से ऐसा करने की उम्मीद नहीं की जाती." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह पूरी तरह प्राइवेसी का उल्लंघन है."

वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि यह प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं बल्कि 'फैन मोमेंट' है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल श्रद्धा और राहुल की डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान दोनों को जामनगर में देखा गया था. दोनों इवेंट के लिए निकले थे और एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे.

राहुल मोदी स्क्रीनराइटर हैं. उन्हें 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों के राइटर के रूप में जाना जाता है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें