60 करोड़ की ठगी के आरोपों के बाद शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ हुआ बंद, बोलीं- एक युग का अंत हो रहा है
शिल्पा शेट्टी ने अपना फेमस रेस्टोरेंट Bastian बांद्रा को बंद करने का ऐलान कर दिया है. जानिए क्या है पूरी ख़बर
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस को एक बाद एक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस और उनके पति राज कुंद्रा पर मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा यानि EOW ने 60.4 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था.
बंद हो रहा शिल्पा का रेस्टोरेंट बास्टियन बांद्रा?
वहीं अब Shilpa Shetty ने अपना फेमस रेस्टोरेंट Bastian बांद्रा को बंद करने का ऐलान कर दिया है. एक्ट्रेस ने ये फैसला उन पर और उनके पति राज पर लगे 60 करोड़ के धोखधड़ी के आरोप के हफ्तों बाद लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी साफ़ किया कि बास्टियन बांद्रा पूरी तरह से बंद नहीं होगा. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि अब इसका नया अध्याय बास्टियन एट द टॉप के नाम से शुरु किया जाएगा. जहां ग्राहक नए माहौल और नए स्वाद का अनुभव शेयर कर सकेंगे.
‘एक युग का अंत हो रहा है’
शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इस गुरुवार को एक युग का अंत हो रहा है क्योंकि हम मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक - बास्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं. एक ऐसा स्थल जिसने हमें अनगिनत यादें, अविस्मरणीय रातें और ऐसे पल दिए जिन्होंने शहर की नाइटलाइफ़ को आकार दिया, अब अपना अंतिम प्रणाम कर रहा है."
शिल्पा शेट्टी ने दिया हिंट
शिल्पा ने आगे लिखा, “इस पौराणिक स्थान का सम्मान करने के लिए, हम अपने सबसे करीबी संरक्षकों के लिए एक बेहद खास शाम की योजना बना रहे हैं - एक ऐसी रात जो पुरानी यादों, ऊर्जा और जादू से भरी होगी, और बास्टियन की हर उस चीज़ का आखिरी बार जश्न मनाएगी जो उसके साथ जुड़ी रही है. बास्टियन बांद्रा को अलविदा कहने के साथ ही, हमारा गुरुवार रात का अनुष्ठान आर्केन अफेयर अगले हफ्ते बास्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो इस विरासत को बिल्कुल नए अनुभवों के साथ एक नए अध्याय में आगे बढ़ाएगा.”
कब लॉन्च हुआ था बास्टियन बांद्रा?
बता दें कि साल 2016 में लॉन्च हुआ बास्टियन बांद्रा ना सिर्फ एक रेस्टोरेंट था, बल्कि मुंबई की नाइटलाइफ का एक प्रमुख केंद्र बन चुका था. खासतौर पर सीफूड के लिए मशहूर ये जगह फिल्मी सितारों, उद्योगपतियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पसंदीदा लोकेशन रही. शिल्पा शेट्टी ने इसे रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर शुरू किया था.
रेस्तरां में आते हैं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी
इस रेस्तरां में कई बार बड़े-बड़े सेलेब्स को देखा जाता है. करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी और सारा अली खान जैसे सितारों को यहां बार-बार देखा गया. यही कारण था कि यह जगह सेलेब्रिटी स्पॉटिंग स्पॉट के तौर पर मशहूर है.
क्या है 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला?
दरअसल मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. ये शिकायत जुहू निवासी व्यवसायी दीपक कोठारी ने दर्ज कराई है, जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं. शिकायत में कहा गया कि यह रकम 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के रूप में दी गई थी, लेकिन बाद में कथित तौर पर इसे व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल किया गया. यह कंपनी होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती थी, जो अब बंद हो चुकी है.
दो साल बाद वापसी कर रहीं शिल्पा शेट्टी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की शानदार अदाकारों में शुमार हैं, एक्ट्रेस आख़िरी बार साल 2023 में सुक्खी नाम की फिल्म में दिखाई दी थी. हालांकि ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
यह भी पढ़ें
अब एक्ट्रेस पूरे 2 साल बाद बड़े पर्दे पर KD: the Devil के जरिए ज़ोरदार वापसी करने जा रही हैं, जिसकी वजह से वो चर्चाओं में बनी हुई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शिल्पा शेट्टी की फिल्म KD: the Devil लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें