कभी होटल में मांजती थी बर्तन, अब हर महीने कमा रही 30 करोड़, जानिए कौन है ये लड़की
सोफी ने अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर आज वह मुकाम हासिल किया है, जहां वह हर महीने लगभग 30 करोड़ रुपये (3.6 मिलियन डॉलर) कमा रही हैं. आख़िर कैसे इस लड़की ने गरीबी से अरबपति बनने का सफ़र तय किया, चलिए बताते हैं आपको.
Follow Us:
क़िस्मत में जो लिखा होता है वो ज़रूर होता है, फर्श से अर्श तक पहुंचाने के पीछे कई मेहनत छिपी होती है, लेकिन कभी-कभी भगवान किसी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो जाता है, जिसकी पल भर में क़िस्मत ही बदल जाती है.
हर महीने 30 करोड़ कमाती है सोफी रैन
ऐसा ही कुछ अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 20 साल की सोफी रैन के साथ हुआ था. सोशल मीडिया पर इन दिनों सोफी रैन का नाम कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बना हुआ है. सोफी रैन की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर चमकता सितारा बन चुकी सोफी रैन कभी आर्थिक तंगी के चलते होटल में बर्तन मांजने और वेट्रेस का काम करने पर मजबूर थी.
वहीं सोफी ने अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर आज वह मुकाम हासिल किया है, जहां वह हर महीने लगभग 30 करोड़ रुपये (3.6 मिलियन डॉलर) कमा रही हैं. आख़िर कैसे इस लड़की ने गरीबी से अरबपति बनने का सफ़र तय किया, चलिए बताते हैं आपको.
वेट्रेस के तौर पर किया था काम
सोफी का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता है. उनका परिवार का गुजारा अमेरिका में कम आय वाले परिवारों को मिलने वाले फूड बेनिफिट्स और फाइनेंशियल मदद पर निर्भर रहता था. अपने परिवार की आर्थिक तंगी देखकर उनका दिल टूट जाता था. 17 की उम्र में उन्होंने एक होटल में वेट्रेस के तौर पर काम किया था.
एक साल में कैसे कमाए 360 करोड़ रुपये!
लेकिन खूबसूरती और सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी ने उनके लिए नए रास्ते खोल दिए. सोफी रैन की क़िस्मत तब पलटी जब उन्होंने दोस्तों के सुझाव पर एडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म ओनलीफैन्स पर अपना अकाउंट बनाया. देखते ही देखते उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी. आज उनके इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और वो ओनलीफैन्स की नंबर वन स्टार बन चुकी हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफी ने सिर्फ एक साल में 43 मिलियन डॉलर (लगभग 360 करोड़ रुपये) की कमाई की, यानी हर महीने वो 30 करोड़ रुपये कमा रही हैं.
‘चर्च जाकर भगवान से माफी मांगती हूं’
सोफी की कहानी केवल कमाई तक सीमित नहीं है. ज्यादातर लोगों की नजरों में सोफी का प्रोफेशन ठीक नहीं है. हालांकि सोफी कहना है कि उनकी नीयत साफ़ है और भगवान उनकी मजबूरी समझते हैं. सोफी का कहना है “हफ्ते के छह दिन मैं अपने पुरुष फैन्स से ऑनलाइन चैट करती हूं, और सातवें दिन चर्च जाकर भगवान से माफी मांगती हूं.”
‘मैं वर्जिन हूं और शादी तक इसे बनाए रखना चाहती हूं’
सोफी ने आगे कहा, "मैं वर्जिन हूं और शादी तक इसे बनाए रखना चाहती हूं. हर दिन शादी के प्रस्ताव और मोटी रकम के ऑफर मिलते हैं, लेकिन मेरे पास पैसों की कमी नहीं है, मैं सिर्फ सच्चा प्यार चाहती हूं. तब तक ये काम जारी रखूंगी, जब तक कोई बड़ा 'संकेत' नहीं मिलता.”
क्या सोफी रैन का प्रोफेशन सही?
बता दें कि सोफी रैन की इस कहानी ने इंटरनेट की दुनिया में बवाल काट दिया है. उनकी इस कहानी पर बहस भी शुरू हो गई है, जहां कुछ लोग सोफी की कहानी सुन उनकी हिम्मत और परिवार के प्रति उनके समर्पण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उनके प्रोफेशन को ग़लत बताया है.
यह भी पढ़ें
जहां एक तरफ़ सोफी रैन की सफलता युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, वहीं दूसरी तरह सवाल ये भी उठते हैं कि क्या इस तरह के प्लेटफॉर्म सही है. क्या इन्हें बढ़ावा देना सही है. फ़िलहाल तो सोफी रैन दुनियाभर में सुर्खियों में बनी हुई है. उनकी जिंदगी की कहानी चर्चा का विषय बन गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें