Advertisement

'25 लाख देकर प्रॉस्टिट्यूशन के चंगुल से निकली’, कौन है अर्चिता फुकन? जिन्होंने एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट संग फोटो से मचाया बवाल

अर्चिता फुकन असम की रहने वाली है और सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. आख़िर क्यों इनदिनों चर्चाओं में बनी हुईं हैं. चलिए बताते हैं आपको.

09 Jul, 2025
( Updated: 10 Jul, 2025
12:11 PM )
'25 लाख देकर प्रॉस्टिट्यूशन के चंगुल से निकली’, कौन है अर्चिता फुकन? जिन्होंने एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट संग फोटो से मचाया बवाल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक इंफ्लूएंसर की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल असम की रहने वाली अर्चिता फुकन, जिन्हें लोग बेबीडॉल आर्ची के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने किस दिनों पहले ही एक ग्लोबल एडल्ट स्टार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद से ही वो ट्रेंड कर रही हैं. यही वजह है की अब हर कोई जानना चाह रहा है कि आख़िर ये अर्चिता फुकन कौन है. 

कौन है अर्चिता फुकन?
बता दें कि अर्चिता फुकन असम की रहने वाली है और सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा Followers हैं. अर्चिता फुकन लोगों के बीच बेबीडॉल आर्ची नाम से ज्यादा मशहूर हैं. जिन्होंने हाल ही में Kate Linn के गाने Dame Un Grr पर ट्रांसफ़ॉर्मेशन रील बनाई , जिसमें वो वेस्टर्न लुक में साड़ी बदलती है, ये रील इंस्टाग्राम पर काफी ट्रेंड कर रही है. 

क्यों चर्चा में आईं अर्चिता फुकन?
वहीं हाल ही में बेबीडॉल आर्ची ने ग्लोबल पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है, आर्ची ने केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए हुए लिखा था “उसने कहा 'LUST' और मैंने शर्तें पढ़े बिना ही साइन अप कर लिया. अंदाज़ा लगाइए कि मेनू में क्या नहीं है और क्या नहीं... lustarmy 

बता दें कि जैसे ही अर्चिता ने पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट के साथ ये पोस्ट शेयर किया, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. उनकी पोस्ट को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं कि क्या अर्चिता फुकन भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने की सोच रही हैं. इस पोस्ट के ज़रिए दोनों ने अपनी कॉलेबोरेशन का हिंट दिया था. 

अर्चिता फुकन ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी? 
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुईं अफवाहों पर अर्चिता ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था “हाल ही में, मैंने अपना नाम सुर्खियों, फुसफुसाहटों और ढेर सारी अटकलों में घूमते देखा है. ये सब एक मुलाक़ात, एक तस्वीर, एक पल की वजह से. अजीब बात है कि लोग कितनी जल्दी आपको उस दायरे में डालने को तैयार हो जाते हैं जिसे उन्होंने पहले ही लेबल कर दिया है.मैं साफ़ कर दूँ: मैंने किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है. और मैं यहाँ इसका खंडन भी नहीं कर रही हूँ. क्यों? क्योंकि मैंने सीखा है कि अक्सर खामोशी स्पष्टीकरण से ज़्यादा ज़ोरदार होती है. कुछ रास्ते निजी होते हैं. कुछ कदम रणनीतिक होते हैं. और कुछ कहानियाँ कैप्शन में नहीं, बल्कि अध्यायों में बेहतर ढंग से बताई जाती हैं.अगर लोग जल्दी से अनुमान लगा लेते हैं, तो उन्हें लिखने दीजिए. अगर मीडिया मुझे एक ही बातचीत से परिभाषित करना चाहता है, तो उन्हें लिखने दीजिए. लेकिन बस याद रखें - सबसे ज़ोरदार अफ़वाहें आमतौर पर सच्चाई से सबसे दूर रहने वालों से आती हैं.”

25 लाख रूपये देकर अर्चिता ने खरीदी आजादी
वहीं साल 2023 में अर्चिता ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट के ज़रिए ये भी बताया था कि एक समय पर वो प्रॉस्टिट्यूशन का अंधेरी दुनिया का हिस्सा थी. उन्हें 6 साल तक सेक्स वर्कर के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया गया. फिर उन्होंने 25 लाख रूपये देकर अपनी आजादी खरीदी और प्रॉस्टिट्यूशन के चुंगल से निकल पाई थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में नई दिल्ली के जीबी रोड के रूप में जियोटैग किया था. जो कि एक रेड लाइट एरिया है. अर्चिता ने अपनी पोस्ट में लिखा था “अतीत आपको परिभाषित नहीं करता, भारत में वेश्यावृत्ति की अंधेरी दुनिया में छह साल तक फँसे रहने के बाद, मैं अपनी कथित आज़ादी के लिए लगभग 25 लाख रुपये चुकाने के बावजूद, इसके चंगुल से आज़ाद होने में कामयाब रही. आज, जब मैं अपने कष्टदायक अतीत पर विचार करती हूँ, तो मैं एक उत्तरजीवी के रूप में गर्व से खड़ी हूँ, यह इस बात का प्रमाण है कि आशा, दृढ़ता और मानवीय साहस की शक्ति सबसे कठिन परिस्थितियों पर भी विजय प्राप्त कर सकती है.एक विश्वसनीय मित्र और मेरे जैसे उत्तरजीवियों की मदद के लिए समर्पित एक संगठन के अटूट समर्थन से, मैं 8 अन्य लड़कियों/महिलाओं को मुक्त करा सकी और उन्हें एक नया जीवन दे सकी. वाकई खुशी की बात है.” 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement