मसूरी के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए शाहिद कपूर ने लिया बाइक का सहारा! वायरल हुआ VIDEO
शाहिद कपूर की मसूरी में वायरल हुई बाइक वीडियो जिसमें उन्होंने हेलमेट नहीं पहना, फैंस ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी सलाह. जानिए शाहिद कपूर की भाई ईशान खट्टर के साथ चल रही बाइक ट्रिप और उनकी आने वाली फिल्म की पूरी जानकारी.
Follow Us:
बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर अपने शानदार अभिनय और चार्मिंग लुक्स के लिए जाने जाते हैं. 'जब वी मेट', 'कबीर सिंह' और 'हैदर' जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदारों से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ऐसे में उनका कोई भी वीडियो या तस्वीर वायरल होते देर नहीं लगती.
हाल ही में शाहिद कपूर की एक पुरानी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो मसूरी की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक स्थानीय युवक की बाइक पर पीछे बैठे नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि शाहिद ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था लेकिन फिर भी फैंस ने उन्हें तुरंत पहचान लिया. अब लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि शाहिद के सिर पर कोई हेलमेट नहीं था.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. ज्यादातर लोगों ने हेलमेट न पहनने को लेकर शाहिद को ट्रोल किया और सलाह दी कि वो एक सेलेब्रिटी होने के नाते ट्रैफिक रूल्स का पालन करें.
यूजर्स के कुछ कमेंट्स इस तरह थे:
यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हेलमेट पहनना एक अच्छा संदेश देता!” तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “हेलमेट कहां गया, हेलो हीरो?” वहीं कई यूजर्स ने इसे थोड़े हल्के फुल्के लहजे में कहा और लिखा, “हेलमेट कहां छूट गया, हीरो?” ऐसे कमेंट्स से साफ है कि फैंस शाहिद कपूर से उनकी सुरक्षा को लेकर सजग रहने की उम्मीद करते हैं.
भाई ईशान खट्टर के साथ यूरोप बाइक ट्रिप पर निकले हैं शाहिद
जहां एक तरफ ये पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर शाहिद कपूर इस समय अपने छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ स्लोवेनिया (Slovenia) में बाइक ट्रिप पर हैं. दोनों भाइयों ने सोशल मीडिया पर अपनी एडवेंचर ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें वो पहाड़ियों और यूरोपियन रास्तों पर बाइक राइड का आनंद लेते दिख रहे हैं.
ईशान खट्टर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा:
"Biker bros on the road again!" शाहिद ने लिखा:
"Mountains. Brotherhood. Freedom."
दोनों की ये बॉन्डिंग फैंस को भी काफी पसंद आ रही है.
शाहिद की अगली फिल्म
फिल्मों की बात करें तो शाहिद कपूर अब विशाल भारद्वाज के निर्देशन में एक नई रोमांटिक थ्रिलर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में होंगी त्रिप्ती डिमरी, जिन्हें 'कला' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों से पहचान मिली है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाइक, रोमांस और कुछ अनसुलझे राजों से जुड़ा है. फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी और इसे 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें