शाहरुख खान ने बेटे की फिल्म में काम करने के लिए रखी शर्त, क्या पूरी कर पाएंगे आर्यन खान?

शाहरुख खान सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं हाल ही में एक्टर ने बेटे आर्यन खान के साथ काम करने पर शर्त रखी है, अगर आर्यन पिता की इस मांग को पूरा कर पाएंगे, तभी वो उनके साथ काम करेंगे.

शाहरुख खान ने बेटे की फिल्म में काम करने के लिए रखी शर्त, क्या पूरी कर पाएंगे आर्यन खान?

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन (2 नवंबर) से पहले फैंस को एक खास तोहफा दिया था. उन्होंने एक्स पर एक सरप्राइज 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था.  इसमें शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन और उससे जुड़ी कई बातें शेयर कीं. 

बेटे के साथ काम करने के लिए शाहरुख ने रखी शर्त

इस दौरान किंग खान ने फैंस के सवालों के जवाब दिए और बताया कि इस साल उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी कई सुपरहिट फिल्में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं.  एक फैन ने पूछा कि वह अपने बेटे के निर्देशन में कब काम करेंगे.  इसके जवाब में शाहरुख ने दो शर्तें रख दीं. शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे पूछा, "क्या हम आपके बेटे को एक पूरी फिल्म में आपको निर्देशित करते हुए देख सकते हैं?

किंग खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "अगर वह मुझे और मेरे नखरे बर्दाश्त कर सके तो ऐसा हो सकता है.”

कब आएगा ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का दूसरा भाग

वहीं एक दूसरा फैन  शाहरुख से उनके बेटे आर्यन खान की पहली निर्देशित फिल्म, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के दूसरे भाग के लिए अनुरोध करता नजर आया.  फैन ने लिखा, "सर, आर्यन से कहिए कि हमें बैड्स ऑफ बॉलीवुड का दूसरा भाग चाहिए.”

इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, "अपने बच्चों को यह बताना बहुत मुश्किल है कि उन्हें क्या करना है, लेकिन मुझे यकीन है कि वह इस पर काम कर रहे होंगे.”

दीपिका पर क्या बोले शाहरुख?

इसके साथ ही शाहरुख खान ने अपने बच्चों के साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वह सेट पर उनकी दूसरे साथियों की तरह ही रिस्पेक्ट करते हैं और घर पर उनकी कड़ी मेहनत का फल उन्हें मिले, यह दुआ करते हैं. इस दौरान एक फैन ने कहा कि वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को फिर से साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. इस पर शाहरुख ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह भी इसका इंतजार कर रहे हैं. 

कब स्ट्रीम हुई थी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड,' 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम हुई और इंटरनेट पर धूम मचा दी.  इस वेब सीरीज ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली और आर्यन को अपने शो के लिए इंडस्ट्री के लोगों और दर्शकों, दोनों से खूब सराहना मिली.

सीरीज़ की दमदार कास्ट 

यह भी पढ़ें

इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बांबा, मनोज बावा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल और गौतमी कपूर जैसे सितारे हैं. इसमें सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह का कैमियो भी है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें