Sarzameen Trailer Out: इब्राहिम का दिखा खौफनाक अवतार, पृथ्वीराज से होगी जंग, फैंस बोले- दिल जीत लिया
सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फ़िल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान अहम रोल में नज़र आए हैं. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही लोगों का दिल जीत लिया है.

काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की आने वाली फिल्म 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म सरजमीन' का ट्रेलर कर दिया है, साथ ही कैप्शन में लिखा, "यहां हर फैसला एक कुर्बानी है, देश की या अपनों की... कुछ ऐसी सरजमीं की कहानी है."
सरजमीन का ट्रेलर देख क्या बोले फैंस
अब फिल्म के ट्रेलर पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “This is fantastic”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Wohhhhhhhooooooooooo can’t wait”
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, “Prithviraj and Kajol, I want to watch you two again and again, IAK , you rock.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा “Ibrahim ne dil jeet liya trailer mein hi”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Biggest blockbuster of the yearrrr”
कैसा है फिल्म 'सरजमीन' का ट्रेलर?
ट्रेलर के मुताबिक, पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विजय मेनन का किरदार निभा रहे हैं. वह एक ऐसा व्यक्ति है जो एक तरफ पिता के प्यार और दूसरी तरफ फौजी के फर्ज के बीच फंसा हुआ है. वह अपनी सरजमीन के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है. वहीं, काजोल मेहर नाम की महिला के किरदार में है, जो विजय मेनन की पत्नी है. वह अपने परिवार को एकजुट रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
इनके अलावा, इब्राहिम अली खान फिल्म में हरमन का रोल कर रहे हैं. वह एक कमजोर और उलझा हुआ नौजवान है, जो सही और गलत के बीच फंसा हुआ है. उसे समझ नहीं आ रहा कि कौन सा रास्ता चुने.कुल मिलाकर, फिल्म में पारिवारिक रिश्ते, देशभक्ति और भावनाओं की गहराई देखने को मिलेगी.
‘इब्राहिम ने मुश्किल किरदार को शानदार तरीके से निभाया’
फिल्म के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, "यह फिल्म भावनात्मक है, और इसी वजह से मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी. मेरे किरदार में काफी गहराई है, जो मुझे निजी रूप से महसूस भी हुआ. इब्राहिम ने फिल्म में अपने मुश्किल किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. मैं उसके लिए काफी खुश और उत्साहित हूं. मेरे किरदार में कई भाव और परतें हैं, जो पूरे परिवार और कहानी को जोड़े रखती हैं."
एक्ट्रेस ने निर्देशक कायोज ईरानी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस किरदार को बहुत असरदार तरीके से पर्दे पर दिखाया. वह फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
‘मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है’
पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, "जब मैंने पहली बार इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी मुझे लगा कि यह किरदार मुझे जरूर करना चाहिए. यह किरदार गहरा, भावुक और चुनौतीपूर्ण है. यह दिखाता है कि कैसे व्यक्ति को फर्ज और प्यार के बीच कठिन फैसले लेने पड़ते हैं, और उसका भावनात्मक असर क्या होता है. इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी चुनौती भरा रहा. इसने मुझे खामोशी, वफादारी और सच्चाई के मायने समझने पर मजबूर किया. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है."
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
उन्होंने काजोल के साथ काम करने को शानदार अनुभव बताया. इब्राहिम अली खान के बारे में उन्होंने कहा कि उनमें काफी टैलेंट है. वह एक 'उभरता हुआ सितारा' है.'सरजमीन' 25 जुलाई को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.