सनातनी अदा शर्मा ने हजारों लोगों के सामने किया विष्णु सहस्रनाम का पाठ, Video हुआ Viral
अदा शर्मा सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज से लेकर माइंड चैलेंजिंग गेम्स भी पोस्ट करती हैं, लेकिन अब उन्हें उगदार मेगा यूथ फेस्टिवल में देखा गया, जहां उन्होंने हजारों लोगों के सामने मंच पर विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
Follow Us:
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'द केरल स्टोरी' से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा सोशल मीडिया पर भी अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतती रहती हैं.
अदा ने किया विष्णु सहस्रनाम का पाठ
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज से लेकर माइंड चैलेंजिंग गेम्स भी पोस्ट करती हैं, लेकिन अब उन्हें उगदार मेगा यूथ फेस्टिवल में देखा गया, जहां उन्होंने हजारों लोगों के सामने मंच पर विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
अदा शर्मा ने वीडियो शेयर कर क्या कहा?
अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो मंच पर खड़ी होकर सबके सामने विष्णु सहस्रनाम का पाठ कर रही हैं. उन्होंने इस मौके पर ट्रेडिशनल और सिंपल साड़ी पहनी है और मंच से 'विष्णु सहस्रनाम' का पाठ किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनके पास पूरा वीडियो नहीं है.
एक्ट्रेस ने यह गायन उगदार मेगा यूथ फेस्टिवल में किया, जो इस्कॉन टेंपल की तरफ से आयोजित होता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर ले जाना और सही-गलत की पहचान करवाना है.
अदा के वीडियो पर क्या बोले फैंस
अब अदा के लेटेस्ट वीडियो को फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ लोगों को अदा का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आपकी खूबसूरत आवाज में विष्णु सहस्रनाम सुनने को मिला. यह हमारे लिए खास है, भगवान विष्णु की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे. “
एक अन्य यूजर ने लिखा, "लगता है कि भगवान विष्णु की आप पर विशेष कृपा है.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ आपकी आवाज हमेशा बहुत प्यारी और शुद्ध रहती है, इसे हर दिन रिंगटोन के रूप में सुनना अच्छा लगता है.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “इसका मतलब बहुत है, मेरे अनुरोध पर इसे साझा करने के लिए धन्यवाद मैडम हम इस तरह की और रील चाहते हैं.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ज्यादातर..जो आप से सुनती हूं..वो पहली बार है.कहीं किसी और से नहीं सुना होता.”
इसके अलावा एक यूजर ने अदा को ट्रोल करते हुए लिखा, "अदा जी सिर्फ एस चीज पे गौर करें और नई पीढ़ी को टेक्नोलॉजी के अवतार के लिए और नई चीज को बनाने के लिए जगे ना कि भगवान में ही लीन रहे एसे सिर्फ ऊंची जाति और निचली जाति का भेद भाव उत्पन्न होता है बस और कुछ हमारे अन्दर भगवान है दिखावे की जरुरत नहीं है."
अदा ने महाकुंभ में गया था शिव तांडव स्तोत्र
इससे पहले अदा शर्मा का शिव तांडव स्तोत्र के गायन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने महाकुंभ 2025 में भी शिव तांडव स्तोत्र का गायन किया था. एक्ट्रेस ने हमेशा सनातन धर्म, सच्चाई और हिंदुत्व की बात की है.
अदा शर्मा का वर्क फ़्रंट
बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ़्रंट की तो पिछले साल एक्ट्रेस की फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था. इस फिल्म ने नौ दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया था. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें