Advertisement

सना खान के सिर से उठ गया मां का साया, इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस को दी खबर

सना खान की मां का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को इस दुखद खबर की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.

25 Jun, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
11:49 AM )
सना खान के सिर से उठ गया मां का साया, इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस को दी खबर

पूर्व अभिनेत्री और 'बिग बॉस' फेम सना खान इन दिनों गहरे सदमे में हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाली सना पर निजी जीवन में एक गहरा आघात पड़ा है. उनकी मां, सईदा बेगम, का निधन हो गया है. सना ने इस दुखद खबर को खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा किया, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग भावुक हो उठे.

24 जून 2025 को सना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल मैसेज साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा,
"इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन, मेरी प्यारी मां मिसेज सईदा अब अल्लाह के पास चली गईं.“
उन्होंने बताया कि उनकी मां की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी और जनाजे की नमाज ओशिवारा कब्रिस्तान में रात 9:45 बजे अदा की जाएगी. इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई और सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई सना के दुख में शामिल हुआ.

मां के बेहद करीब थीं सना खान

सना खान हमेशा से अपनी मां के बहुत करीब रही हैं. उनके कई पुराने इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट्स इस बात का गवाह हैं कि वो अपनी मां को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम मानती थीं. मां के जाने से सना बुरी तरह टूट चुकी हैं.

शोबिज को छोड़कर अपनाया था आध्यात्मिक रास्ता

सना खान ने साल 2020 में अचानक मनोरंजन की दुनिया को छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. इसके बाद उन्होंने धार्मिक विद्वान मौलाना मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली थी और अब वो एक शांत और आध्यात्मिक जीवन बिता रही हैं. हालांकि उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है, लेकिन वो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं.

इन फिल्मों और शोज में दिखा चुकी हैं अपनी प्रतिभा

सना खान ने अपने करियर में कई मशहूर फिल्मों और टेलीविजन शोज में काम किया है.'वजह तुम हो', 'जय हो', 'क्लाइमेक्स' और 'पायानाम' जैसी फिल्मों के साथ-साथ वो बिग बॉस सीज़न 6 का भी अहम हिस्सा रह चुकी हैं. उनके ग्लैमरस लुक और दमदार अभिनय ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया था.

बता दें सना खान की इस निजी क्षति पर सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.सभी उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं कि उन्हें इस कठिन घड़ी में हिम्मत और सब्र मिले.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें