सना खान और अनस सैयद बने दूसरी बार पेरेंट्स, घर आया नन्हा मेहमान
सना खान और उनके पति अनस सैयद दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। 5 जनवरी को सना ने बेटे को जन्म दिया, जिससे उनका परिवार और भी खुशियों से भर गया। सना ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी साझा करते हुए लिखा कि अल्लाह ने उनके जीवन में खुशियाँ दी हैं।
Follow Us:
सना ने अपने पहले बेटे का स्वागत 5 जुलाई 2023 में किया था और अब उनके घर एक और नन्हा मेहमान आ गया है। उनके परिवार में अब दो बेटों की खुशियां हैं, और सना इस नए सफर की शुरुआत को लेकर बहुत खुश हैं।
सना का प्रोफेशनल बैकग्राउंड
सना खान ने 21 नवंबर 2020 को मोहम्मद मुफ्ती से शादी की थी। सना को सबसे ज्यादा पहचान "बिग बॉस 6" से मिली थी, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था। इसके अलावा, सना ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे "जय हो", "वजह तुम हो" और "हल्ला बोल" में भी काम किया था। लेकिन 2020 में, सना ने ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया और इसने सभी को चौंका दिया था।
नई जिंदगी में खुश हैं सना
सना ने कई इंटरव्यूज में ये बताया कि अब वो अपनी जिंदगी से बेहद खुश हैं और पहले जैसी उलझनें और भटकाव उनके जीवन में नहीं हैं। उनका कहना था कि "पहले मैं भटक गई थी, लेकिन अब मुझे अपनी जिंदगी का सही रास्ता मिल गया है और मैं बेहद खुश हूं।"
अब, सना खान अपने पति और बच्चों के साथ अपनी नई जिंदगी में पूरी तरह से व्यस्त हैं और वो अपने परिवार के साथ मिलकर ढेर सारी खुशियों का लुत्फ उठा रही हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement