समय रैना की मुश्किलें बढ़ी, गुजरात में शो पर रोक, जानें पूरा मामला
समय रैना के 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के विवादित कमेंट्स के बाद गुजरात में उनके शो रद्द कर दिए गए हैं। VHP और आयोजकों के दबाव के चलते बुकमाईशो से टिकट हटा दिए गए।
Follow Us:
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के विवादित कमेंट्स के बाद उनका गुजरात में होने वाला शो अब रद्द कर दिया गया है। ये फैसला तब लिया गया जब 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो से जुड़े विवादित कमेंट्स ने हंगामा मचा दिया। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दावा किया कि समय रैना अब गुजरात में अपना शो नहीं करेंगे, और उनके शो के टिकट बुकमाईशो (BookMyShow) से हटा दिए गए हैं।
VHP के प्रवक्ता हितेंद्रसिंह राजपूत के अनुसार, समय रैना के चार शो गुजरात में होने थे – 17 अप्रैल को सूरत, 18 अप्रैल को वडोदरा और 19-20 अप्रैल को अहमदाबाद में। उन्होंने कहा कि जनता के गुस्से के कारण ये सभी शो रद्द कर दिए गए हैं। राजपूत ने ये भी दावा किया कि ये टिकट बुधवार सुबह तक बुकमाईशो पर उपलब्ध थे, लेकिन अब वेबसाइट से हटा दिए गए हैं।
VHP के क्षेत्रीय सचिव अश्विन पटेल ने भी इस पर बयान दिया और ऑर्गनाइज़र को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता के गुस्से को देखते हुए ऑर्गनाइज़र ने शो रद्द किया और फ्यूचर में ऐसे शो गुजरात में आयोजित न किए जाने की अपील की।
विवाद की शुरुआत
ये विवाद तब शुरू हुआ जब 'बीयरबाइसेप्स' पोडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से भद्दा और आपत्तिजनक सवाल पूछा। रणवीर ने कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन संभोग करते हुए देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?" इस सवाल ने शो को विवादों में घेर लिया।
रणवीर के इस सवाल को लेकर न केवल दर्शकों बल्कि उनके खुद के फैंस भी हैरान रह गए। ये सवाल एक विदेशी शो से प्रेरित था, और रणवीर की आध्यात्मिक इमेज के लिए ये सवाल एक बड़ा धक्का था। इसके बाद, शो के जजों और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।
समय रैना का बयान और कार्रवाई
विवाद के बढ़ते ही, शो के जजों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई, जिसमें आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा भी शामिल हैं। पुलिस ने हाल ही में आशीष और अपूर्वा के बयान दर्ज किए, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि शो स्क्रिप्टेड नहीं था और जजों को कोई पैसे नहीं दिए जाते थे।
रणवीर ने इस पूरे विवाद के बाद माफी मांगी, और इसके बाद समय रैना ने भी एक बयान जारी किया। रैना ने कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। उन्होंने कहा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया है। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय देना था। मैं सभी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।"
समय रैना की तरफ से ये बयान सामने आने के बाद शो को लेकर फ्यूचर में और भी सवाल उठने लगे हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement