अरिजीत सिंह संग हुए झगड़े पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, मान ली अपनी गलती, बोले- वो गलतफहमी मेरी तरफ से थी
सलमान और अरिजीत के बीच सालों पहले झगड़ा हो गया था, जिसके बाद एक्टर की फिल्मों से सिंगर के गाने भी हटा दिए गए थे, हालांकि अब एक्टर ने इस झगड़े पर सालों बाद अपना रिएक्शन दिया है.
Follow Us:
सलमान खान आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, एक्टर कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल की लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
अरिजीत संग हुए झगड़े पर बोले सलमान
अब सलमान खान ने जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह संग हुए झगड़े में पर रिएक्ट किया है, एक्टर ने अब एक शो में बताया कि वो एक गलतफहमी थी जो कि उनकी तरफ़ से हुई थी. वो और अरिजीत अच्छे दोस्त है.
दरअसल सालों पहले सलमान और अरिजीत के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद एक्टर की फिल्मों से सिंगर के गाने भी हटा दिए गए थे, हालांकि अब एक्टर ने इस झगड़े पर सालों बाद अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में सलमान के शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार पर कॉमेडियन रवि गुप्ता पहुंचे थे.
‘वो गलतफहमी मेरी तरफ से थी’
इस दौरान कॉमेडियन ने मजाक में कहा कि वो सलमान से मिलने से डरते हैं, क्योंकि वो अरिजीत की तरह दिखाते हैं. जिसके बाद सलमान ने इसपर हंसते हुए कहा, “अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो गलतफहमी थी और वो मेरी तरफ से थी. उसके बाद तो उसने गाने भी किए मेरे लिए. टाइगर 3 में किया था और अब गलवान में भी कर रहा है. "
जानिए क्यों हुआ था झगड़ा
बता दें कि साल 2014 में एक अवॉर्ड शो के दौरान सलमान अरिजीत सिंह से नाराज़ हो गए थे. दरअसल सलमान उस अवॉर्ड फ़ंक्शन को होस्ट कर रहे थे. उन्होंने मजाक में अरिजीत सिंह ने पूछा, “सो गए थे?” जिसके बाद अरिजीत सिंह ने जवाब दिया, “आप लोगों ने सुला दिया”. सिंगर ये बात सलमान को पसंद नहीं आई थी और उन्होंने इसे अपमान समझा था. जिसके बाद दोनों का झगड़ा हो गया था, खबरों के मुताबिक़ सलमान की फिल्मों सुल्तान और बजरंगी भाईजान से भी सिंगर के गाने हटा दिए गए थे.
अरिजीत ने सलमान से मांगी की थी माफी
इसके बाद अरिजीत सिंह ने एक्टर ने मांगी मांगने की कोशिश की थी. उन्होंने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक्टर से सुल्तान में एक गाने के अपने वर्जन पर पुर्निवचार करने और उसे रखने की रिक्वेस्ट भी की थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी.
बैटल ऑफ गलवान में गा रहे गाना
वहीं अक्टूबर 2023 में अरिजीत सिंह को सलमान के घर पर देखा गया था, जिसके बाद कहा गया था कि दोनों के बीच अनबन ठीक हो गई है. सिंगर ने सलमान की टाइगर 3 के लिए भी एक गाना किया था, अब सलमान ने सालों बाद इस झगड़े पर बात कर खुलासा किया की ये गलतफहमी उनकी तरफ़ से हुई थी. अब अरिजीत सिंह, एक्टर की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए एक गाना कर रहे हैं.
सलमान खान का वर्क फ्रंट
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी.
बैटल ऑफ गलवान में दिखेंगे सलमान
वहीं सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं.
कब रिलीज़ होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है,
यह भी पढ़ें
एक्टर फ़िलहाल इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है. बताते चलें की इस फिल्म को साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें